Delhi-Haryana Vidhan Sabha Chunav: लोकसभा चुनावों के बाद अब दिल्ली में विधानसभा चुनावों को चर्चाएं होने लगी हैं. वहीं दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां भी तेज कर दी हैं. दिल्ली AAP के अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली में सभी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की गई. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है. इसके आधार पर अब विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी.


दिल्ली AAP अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर विधानसभा में लोगों के साथ मीटिंग करेगी. इसके आधार पर एक अलग रिपोर्ट तैयार की जाएगी. फिर पूरी ताकत के साथ चुनावी अभियान तेज किया जाएगा.


क्या विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ होगा गठबंधन?
वहीं जब दिल्ली आम आदमी पार्टी अध्यक्ष गोपाल राय से सवाल किया गया कि क्या हरियाणा-दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. इसपर उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से ये स्थितियां काफी स्पष्ट हैं. इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था, उसमें हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं. लेकिन, राज्यों के अंदर दोनों पार्टियां अपना-अपना काम कर रही हैं. दोनों पार्टियां चुनाव लड़ने के लिए अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रही हैं.


सुशील गुप्ता की भी आई थी प्रतिक्रिया
बता दें कि इससे पहले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा. अभी फिलहाल हम सभी 90 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रहे हैं.


लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर लड़ रही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया था. सभी सीटों पर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के परिणामों को देखा जाए तो इस बार आम आदमी पार्टी के लिए विधानसभा चुनावों की राह आसान नहीं होने वाली है.


यह भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम के दो अंडरपास मानसून जारी रहने तक बंद, जानें- DC ने क्यों लिया ये फैसला?