Arvind Kejriwal and Satyendra Jain on Ani Vij: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और हरियाणा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे थे. इसे लेकर दोनों राज्यों की सरकारें अब आमने-सामने आ गई हैं. इसकी शुरुआत हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के 3 जिलों में जो दिल्ली से सटे हुए हैं, वहां पर लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, इसकी वजह दिल्ली में तेजी से बढ़ती कोविड मरीजों की संख्या है.



उनके इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जबाव दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोष देने से वायरस खत्म नहीं होगा. मैं इस कचरे में कदम नहीं रखूंगा. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि ये राजनीतिक बातें हैं, मैं यह भी बता सकता हूं कि दिल्ली में हरियाणा के कितने लोग पॉजिटिव हैं. दिल्ली के बाहर से प्रतिदिन 1,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.



दिल्ली में रविवार को मिले 18,286 नए केस


आपको बता दें कि दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के मामलों में शनिवार के मुकाबले कमी दर्ज की गई है. रविवार को 18,286 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कि शनिवार के मुकाबले करीब 2,500 कम हैं. संक्रमण की वजह से पिछले चौबीस घंटों में 28 लोगों की जान गई है. वहीं एक्टिव केस घटकर 89,819 हो गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 27.87 प्रतिशत है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के न‌ए मामलों में कमी दर्ज की गई है.



हरियाणा में 6 मरीजों की मौत


वहीं हरियाणा में रविवार को कोरोना के 8,900 नए केस मिले, जबकि इस वायरस से 6 लोगों की मौत हुई है. गुरुग्राम में 1, फरीदाबाद में 1, पंचकूला में 2, जींद में 1 और अंबाला में एक की मौत हुई. इससे पहले शनिवार को 7 और 14 जनवरी को 6 की मौत हुई थी. इस महीने में अभी तक कुल 40 मौतें चुकी हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा 51253 पहुंच गया है. अब तक ओमिक्रॉन के भी 39 केस सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें-


Covid-19 in Tihar Jail: जेल में भी कोरोना का कहर, सोमवार को तिहाड़ में मिले 170 से अधिक संक्रमित


Covid-19: कोरोना ने 1.47 लाख बच्चों को किया यतीम, जानें- दिल्ली में कितने बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया