दिल्ली में हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर जुनैद गिरफ्तार, फायरिंग की घटना के बाद से था फरार
Delhi Crime News: हत्या की कोशिश के मामले में फरार आरोपी पकड़ा गया. आरोपी का संबंध हाशिम बाबा गैंग से है. क्राइम ब्रांच ने जुनैद उर्फ जुन्नू को वेलकम मेट्रो स्टेशन से धर दबोचा.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर जुनैद ऊर्फ जुन्नू को गिरफ्तार किया है. जुनैद पर हत्या की कोशिश का मामला ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज है. क्राइम ब्रांच की टीम ने अगस्त से फरार जुनैद को वेलकम मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी जुनैद अनिल पर गोली चलाने के मामले में वांटेड था. अनिल और गौरव के बीच आर्थिक विवाद की बात जांच में सामने आयी थी.
गौरव ने रकम वापस पाने के लिए जुनैद से संपर्क किया. उसने हाशिम बाबा गैंग से जुड़े अनस और फुरकान को अनिल पर प्रभाव डालने के लिए बुलाया. 30 अगस्त की रात घर जाने के क्रम में अनिल पर जुनैद ने साथियों संग गोली चला दी. अनस ने पिस्तौल से तीन राउंड फायर किए. एक गोली अनिल के पैर में लगी. हत्या की कोशिश का मामला दर्ज होने के बाद गौरव, अनस और फुरकान की गिरफ्तारी हो गयी. जुनैद पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. वांटेड को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर सुनील कुंडू की अगुवाई में विशेष टीम का गठन हुआ.
हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर गिरफ्तार
जुनैद पुलिस से बचने के लिए सूरत, जयपुर और झज्जर में छिपता रहा. गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने जुनैद को वेलकम मेट्रो स्टेशन से धर दबोचा. जुनैद से पूछताछ में पता चला कि फुरकान का संबंध हाशिम बाबा गैंग से है. उसने फुरकान और गैंगस्टरों के इंस्टाग्राम पेज से प्रेरित होकर अपराध की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया.
फुरकान ने जुनैद की पहचान हाशिम बाबा गैंग के सदस्य अनस से कराई थी. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद गैंग से ठिकाना बदलने का निर्देश म मिलता था. गैंग के निर्देश पर जुनैद राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में छिपा रहा. फरारी के दौरान जुनैद ने फुरकान की प्रेमिका से भी संपर्क किया. पुलिस के मुताबिक कर्दम पुरी में जन्मा जुनैद अनपढ़ है.
ये भी पढ़ें-
पूर्व IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर HC का फैसला सुरक्षित, धोखाधड़ी का आरोप