Delhi News: आपने अक्सर फिल्मों में चोरों को बड़े शातिर ढंग से चोरी करते हुए या किसी वारदात को अंजाम देते हुए देखा होगा, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो ड्रग्स को ऐसे छिपा कर ले जा रही थी जिसका पता लगाना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया था. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) पर दिल्ली मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने लगभग 1.25 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित ड्रग्स 'हेरोइन' के साथ एक केन्या की महिला को गिरफ्तार किया है.


महिला मुंबई से लाई थी ड्रग्स
यह विदेशी महिला मुंबई से कुछ प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी. लगातार दो-तीन दिन तक मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनों की चेकिंग की गई लेकिन कुछ नहीं मिला, जिसके बाद  आई.पी.एफ, आर.पी.एफ. और एन.सी.बी. स्टाफ ने गाड़ी संख्या 22633 की जांच की, ट्रेन में संदिग्ध महिला का पता लगाने और उसकी पहचान करने में केवल आर.पी.एफ. टीम ही कामयाब रही.


ड्रग्स का कैसे हुआ खुलासा
ड्रग्स होने के संदेह में पहले केन्या की महिला को आर.पी.एफ. पोस्ट पर लाया गया और उसकी तलाशी ली गई लेकिन उसके पास उसके दो बैग के अंदर कुछ भी आपत्तिजनक या फिर बैन सामान और ड्रग्स नहीं मिला. इससे आरपीएफ के स्टाफ को लगा कि वह कोई भी प्रतिबंधित सामान नहीं लेकर जा रही है. तभी पुलिस की नजर उसके बैग पर पड़ी. बैग की बाहरी परत पर कुछ असामान्य उभार देखा गया और उसके बैग को ऊपर नीचे घुमाने पर देखा गया था कि कुछ सामान फैल रहा था. इसलिए दोनों तरफ की बाहरी परत ब्लेड से काटी गई और सफेद प्रकार का पदार्थ पाउडर भरा हुआ पाया गया जिसे बाहर निकालकर ड्रग किट से जांच की गई तो वह 'हेरोइन' पाई गई.


1.25 करोड़ की हेरोइन बरामद
महिला के पास से पुलिस ने 390 ग्राम हेरोइन बरामद किया है  जिसकी कीमत  लगभग 1.25 करोड़ रुपए है. इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि महिला का नाम एलिस वांगरी वेथिरा है और उसकी उम्र 50 साल है. वह केन्या की नागरिक है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यूपी में चलेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, जानिए कौन हैं वो तीन इंजन


Delhi Corona Update: दिल्ली में रविवार को मिले 484 नए कोरोना मामले, तीन मरीजों की हुई मौत