Delhi HC on AAP Leaders: दिल्ली हाई कोर्ट ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) के पक्ष में आदेश पारित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं को उनके खिलाफ किए गए कथित अपमानजनक पोस्ट हटाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने आप नेताओं को एलजी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने से मना किया. वहीं हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना की भी प्रतिक्रिया सामने आई.
कोर्ट के इस आदेश के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट कर लिखा- सत्यमेव जयते. दिल्ली हाई कोर्ट ने आप नेताओं को एलजी के खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए कथित अपमानजनक पोस्ट, वीडियो और ट्वीट को डिलीट करने को कहा. बता दें कि आप नेताओं ने एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एलजी विनय कुमार सक्सेना ने खादी ग्रामोद्योग के प्रमुख रहते हुए नवंबर 2016 में 1400 करोड़ रुपये का घोटाला किया था. वहीं एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान, आतिशी मार्लेना ने कहा था कि खादी ग्रामोद्योग के दो कैशियर ने सक्सेना के खिलाफ गवाही दी है.
इसके साथ ही AAP ने इस मामले की सीबीआई और ईडी द्वारा जांच की मांग करते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की गिरफ्तारी की मांग की थी. आप ने कहा था कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का एक स्पष्ट मामला है. इसलिए ईडी को जांच करनी चाहिए और उनके कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी करनी चाहिए
एलजी ने इन नेताओं को भेजा था कानूनी नोटिस
आप नेताओं के इस आरोपों को लेकर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं आप नेताओं के इस आरोप पर एलजी ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने जिन आप नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा था उन नेताओं में संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन की उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह शामिल थीं.