Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के वेस्ट दिल्ली के प्रसाद नगर थाने में तैनात हेड पुलिस कांस्टेबल मनोज कुमार ने सोमवार को अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में  पुलिस ने मृत कॉन्स्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक कांस्टेबल के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.


आत्महत्या से पहले वीडियो कॉल पर परिवार से की थी बात
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, मृतक कॉन्स्टेबल शाखा प्रभारी थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है. परिवार के मुताबिक वह लगभग एक साल से डिप्रेशन में थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बातचीत भी की थी. लेकिन उन्होंने अपने इस कदम की किसी को भनक नहीं लगने दी कि वो खुद अपने हाथों अपनी सांसों की डोर तोड़ने जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार को सौंप दिया गया है.


दिल्ली में तैनात एक और कॉन्स्टेबल ने की थी एक हफ्ते पहले सुसाइड
इस घटना से कुछ दिन पहले भी  दिल्ली के एक हेड कॉन्स्टेबल ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली थी. दिल्ली के पीतमपुरा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार ने सूदखोरों और लेनदारों से परेशान होकर सुसाइड की थी. मृत हेडकॉन्स्टेबल के पास से सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह आधे से ज्यादा पैसे दे चुका था लेकिन आरोपी उस पर लगातार दबाव बना रहे थे और उन्होंने उसकी सारी जमीन भी अपने नाम करवा ली थी. यहां तक कि उसका पुश्तैनी घर भी उन्होंने अपने नाम करा लिया था. इसी से आहत होकर उसने सुसाइड की थी. 


ये भी पढ़ें



Delhi Dengue Update: दिल्ली में फिर बढ़ा डेंगू का खतरा, MCD ने इस कंस्ट्रक्शन साइट के खिलाफ दर्ज की FIR


Army Day Parade: बदलने वाली है आर्मी डे परेड की जगह, दिल्ली से बाहर इस जगह पर किया जाएगा शिफ्ट