दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एहतियाती डोज को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि दिल्ली सरकार की तरफ से सरकारी अस्पतालों में बहुत जल्द ही लोगों को एहतियाती डोज फ्री में लगाई जाएगी. दिल्ली में जिन लोगों ने कोविड की दोनों डोज लगवाली हैं और दूसरी डोज को 9 महीने पूरे हो गए हैं वह लोग एहतियाती डोज ले सकते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने वैक्सिनेशन प्रोग्राम के तहत नई व्यवस्था जारी की है. 


दिल्ली में 18 साल से 59 साल के बीच वालों के लिए 10 अप्रैल से एहतियाती  डोज दी जा रही है. इस डोज के लिए निजी अस्पतालों में लोगों को 386 रुपये देने पड़ रहे है. इसलिए अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने ऐलान किया है कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में एहतियाती डोज दी जाएगी और इसका खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से मरने वालों के परिवार को मुआवजा राशि के लिए दावा दायर करने की समय सीमा तय की है. इसके अनुसार 20 मार्च से पहले मौत के मामले में मुआवजे के दावे दायर करने के लिए 24 मार्च से 60 दिनों की समय सीमा लागू होगी.


Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगों के मामले में शरजील इमाम को बड़ा झटका, कड़कड़डूमा कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज


कोविड को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि लोगों को वायरस के साथ जीना सीखना चाहिए क्योंकि यह अगले 2-5 वर्षों में कहीं भी नहीं जाता है. हर दिन एक नए वेरिएंट का पता चलता है और अगले 2-5 सालों में कोविड -19 कहीं भी नहीं जा रहा है, हमें इसके साथ रहना सीखना होगा.


Delhi News: देश में लड़की, महिला और बच्चों को डराने-धमकाने वाले कत्तई बर्दाश्त नहीं- दिल्ली हाईकोर्ट