Corona cases in Delhi: विदेश से दिल्ली आने वाले 37 लोगों में से 28 कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन का भी एक मरीज मिला
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी तक 37 लोगों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें 28 लोग पॉजिटिव हैं. 17 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई है, इनमें से 1 मरीज ओमिक्रॉन का भी मिला है.
Corona cases in Delhi: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार भी काफी सतर्क दिख रही है. इस बीच में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों से दिल्ली आ रहे लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी तक 37 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें 28 लोग पॉजिटिव हैं. 17 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आ गई है, इनमें से एक मरीज ओमिक्रॉन का भी मिला है. आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में ओमिक्रॉन के अब तक 23 मरीज मिल चेके हैं. वहीं 7 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना वायरस के 51 मामले सामने आए हैं. हालांकि मंगलावर को किसी की मौत नहीं हुई.
'दिल्ली में लॉकडाउन लगने की संभावना नहीं'
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में लॉकडाउन लगने की संभावना अभी नहीं है. उन्होंने कहा कि केस बढ़ने पर 'ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान' को फॉलो किया जाएगा. सत्येन्द्र जैन ने कहा था कि वायरस के हर वेरिएंट से बचने के लिए मास्क ही एकमात्र शील्ड है. दिल्ली में 93.9 फीसदी से ज्यादा लोग वैक्सीन की पहली और 61.3 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं, जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है उन्हें भी सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने मांग केंद्र सरकार से ओमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइट बैन करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-