Delhi News: सत्येंद्र जैन की रिमांड का आखिरी दिन आज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी
Satyendra Jain: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED द्वारा गिरफ्तारी के बाद आज सोमवार को रिमांड का आखिरी दिन है. इसके बाद सत्येंद्र जैन की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी.
Satyendra Jain News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया हुआ है. इसके बाद आज सोमवार को सत्येंद्र जैन की रिमांड का आखिरी दिन है, रिमांड के बाद सत्येंद्र जैन की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है. कोर्ट में पेशी होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इस दौरान ईडी को सत्येंद्र जैन के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं या नही. हलांकि ईडी ने सत्येंद्र जैन के आवास पर और उनके जानकारों के यहां छापेमारी भी की है.
ईडी की इस छापेमारी में आप नेता के एक जानकार के यहां से सोने के सिक्के और करोड़ों रुपये का कैश मिला था. इस दौरान बीजेपी सहित कई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने आप पार्टी को घेरना शुरू कर दिया था. इसके बाद आप पार्टी ने कहा था कि सत्येंद्र जैन के यहां से करोड़ों रुपये का कैश और सोने के सिक्के मिलने की बात बिल्कुल झूठ है. ईडी को सत्येंद्र जैन के यहां से केवल दो लाख 79 हजार और 200 रुपये मिले उसकी भी एकाउंटेड जानकारी थी इसलिए ईडी ने उसे जब्त नहीं किया.
सत्येंद्र जैन की तस्वीर हुई थी वायरल
हाल ही में सत्येंद्र जैन की एक तस्वीर वायरल हुई थी, इस तस्वीर में सत्येंद्र जैन के चेहरे पर खून लगा हुआ था. इस तस्वीर को लेकर आप नेताओं ने कहा था जिस इंसान ने राजधानी को मोहल्ला क्लीनिक दिए हैं उनकी आज ऐसी हालत कर दी है. इस तस्वीर पर आप मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को एक दिन पहले अस्पताल ले जाया गया था. सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य में काफी समस्या आई और इसके बाद उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया.