(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: CM केजरीवाल के निर्देश के बाद सौरभ भारद्वाज ने किया GTB अस्पताल का दौरा, अधिकारियों पर होगी कार्रवाई!
Delhi GTB Hospital: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को जीटीबी अस्पताल का दौरा करने और सुविधाओं में सुधार के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए थे.
Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के एक अस्पताल में कुप्रबंधन की शिकायत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) को निरीक्षण के निर्देश दिए थे. इसके बाद सीएम केजरीवाल के निर्देश पर सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि हमने जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य सचिव को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
सौरभ भारद्वाज ने आगे बताया, "हम गुरुवार को औचक निरीक्षण के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल गए. वहां साफ-सफाई पर्याप्त पाई गई. आने वाले दिनों में मैं स्वास्थ्य सचिव के साथ ऐसे और औचक निरीक्षण करूंगा.''
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया था पोस्ट
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार की ओर से संचालित एक अस्पताल का दौरा करने और सुविधाओं में सुधार के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी. मंलगवार देर रात एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में जीटीबी अस्पताल में शौचालयों में गंदगी की शिकायत की थी, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने यह पोस्ट किया.
'दिल्ली के बीमार अस्पताल, शौचालय गंदे हैं'
शख्स ने आरोप लगाया था, ‘‘दिल्ली के बीमार अस्पताल, शौचालय गंदे हैं, मरीजों, उनके तीमारदारों, कर्मचारियों को शौचालयों के सामने से निकलते हुए नाक पर कपड़ा रखना पड़ता है. अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था एकदम शून्य है.’’ व्यक्ति ने साथ ही एक फोटो भी साझा की थी. केजरीवाल ने इसी पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘‘मैंने स्वास्थ्य मंत्री को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज ही अस्पताल जाने और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
बीजेपी ने बोला था हमला
इसके बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया था, "कहां-कहां, किस-किस को भेजेंगे, आप की दिल्ली सरकार के अस्पतालों की स्थिति दयनीय है. ये AAP के हेल्थ मॉडल की सच्चाई है, अराजकता, भ्रष्टाचार और लूट का मॉडल है, जैसे शीश महल पर खर्च किया है काश...जनता की सुविधाओं के लिए किया होता!"
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा एक्शन, स्पेशल टास्क फोर्स का किया गठन