Delhi News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी में स्थिति डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिस दौरान उन्हें यहां मरीजों से पैसे लेकर जल्द काम करवाने की शिकायत मिली. उन्होंने इस संबंध में स्टाफ नर्सों से बात की और सच्चाई जानने की कोशिश की. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निर्देश पर निरीक्षण किया था. 


सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी खुद 'एक्स' पर दी है जिसमें उन्होंने लिखा कि ''रोहिणी के डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में औचक निरक्षण के दौरान सैक्योरिटी गार्ड द्वारा मरीजो से पैसे लेकर जल्दी काम करवाने की शिकायत मिली. अस्पताल में स्टाफ सच बताते हुए घबरा रहा था, मेरा उनसे यही निवेदन है आप भारत के जिम्मेदार नागरिक हैं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें.''


शिकायतें दूर करने के दिए निर्देश- भारद्वाज
भारद्वाज ने आगे लिखा, ''माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देश पर रोहिणी के डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल का औचक निरक्षण किया था. सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मरीजों से पैसे लेकर जल्दी काम करवाने की शिकायत मिली. सभी शिकायतों को दूर करने के सख्त निर्देश दिए गए.'' सौरभ भारद्वाज ने वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक लड़का उनसे शिकायत करता दिख रहा है.


स्टाफ से सौरभ भारद्वाज ने की पूछताछ
अस्पताल में एक लड़का उनसे मिलता है. वह बता रहा है कि यहां करप्शन हो रहा है. महिला स्टाफ बदतमीजी से बात कर रही है. पैसे लेकर पावरफुल लोगों को जाने दे रहे हैं, बाकी लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है. वहीं, एक महिला ने बताया कि ''जल्दी काम कराने के लिए मुझसे 500 रुपये मांग रहे थे लेकिन मैंने नहीं दिया बल्कि लाइन में खड़ी रही.'' इसके बाद वीडियो में सौरभ भारद्वाज स्टाफ से पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें कभी ऐसी शिकायत मिली है. इस दौरान कुछ ने तो सीधे इनकार कर दिया बल्कि कुछ ने स्वीकार किया कि ऐसी शिकायतें उन्हें मरीजों से मिली हैं.


ये भी पढ़ें- DDA Housing Scheme 2023: ई-ऑक्शन से होगी DDA की लग्जरी फ्लैट्स की बिक्री, 30 नवंबर से कर सकते हैं बुकिंग