Delhi Coronavirus News: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने दिल्ली में लाशों का ढेर लगा दिया था. श्मशानों में लाशें जलाने तक की जगह नहीं थी. हालांकि इस बार स्थिति पहले जैसी भले ही न हो लेकिन कोरोना कभी भी घातक रूप से सकता है. इसलिए इसको लेकर पूरी तरह सतर्कता बरतना जरूरी है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और कोरोना को लेकर दिल्ली के अस्पतालों की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी बात रखी.
दिल्ली में कोरोना को लेकर कितनी है तैयारी, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया
दिल्ली में यदि फिर से कोरोना के केस बढ़ते हैं तो दिल्ली सरकार की क्या तैयारी है, इसको लेकर स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम कोरोना को लेकर दिल्ली के अस्पतालों में पूरे इंतजाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ते हैं और मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो हमारे पर्याप्त इंतजाम हों इसकी हम कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन की कैपेसिटी काफी बढ़ी हुई है. ऑक्सीजन का उत्पादन भी भरपूर मात्रा में हो रहा है. इसके अलावा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इसलिए फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है.
'कोरोना का यह वेरिएंट घातक नहीं'
उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात समेत पूरे विश्वभर में बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस बात का भी अंदेशा था कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ेंगे. हालांकि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कोरोना का यह वेरिएंट घातक नहीं है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: अब QR Code के जरिए दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में मिलेगा एडमिशन, पढ़ें डिटेल