Delhi News:दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर में रखी दो गणेश मूर्तियों को हटाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की एक अदालत ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. दरअसल कुतुब मीनार में दो गणेश मूर्तियों के रखे होने को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने अपमानजनक कहा था और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को इन मूर्तियों को वहां से हटाकर राष्ट्रीय संग्रहालय ले जाने को कहा था. इस मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अहम निर्देश दिए हैं.


गणेश प्रतिमाओं को लेकर यथास्थिति बनाए रखें- साकेत कोर्ट


दिल्ली की साकेत कोर्ट में इस मामले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा गया कि अपील करने वाले की चिंता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने प्रतिवादियों से अगली सुनवाई तक मामले में यथास्थिति बनाएं रखे. अगली सुनवाई में मामले से जुड़ी बाकी दलीलें भी सुनी जाएंगी.


Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात, राकेश अस्थाना बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें


भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का मूर्ति हटाने का विचार नहीं-कोर्ट


हालांकि कोर्ट ने एएसआई के रुख को लेकर कहा कि निकट भविष्य में एएसआई का मूर्तियों को हटाने का कोई विचार नहीं है. वहीं सनातन हिंदुओं की तरफ से कोर्ट में दलील रख रहे वकील हरिशंकर जैन ने कोर्ट में कहा कि कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद परिसर में भगवान गणेश की दो मूर्तियां नीचे पड़ी हैं. इस मामले को लेकर करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.


Delhi News: दिल्ली में ऑटो-कैब ड्राइवर का चक्का जाम, बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर 2 दिन तक रहेगी हड़ताल