Delhi News: बंगला साहिब गुरुद्वारे में होगा 'दिल का इलाज', दिल्ली के नामी कॉर्डियोलॉजिस्ट फ्री में देंगे सेवाएं
Delhi News: दिल्ली के सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बंगला साहिब परिसर के गुरु हरकिशन पॉलिक्लीनिक में स्पेशल कार्डियो यूनिट बना रही है. जिसमें मरीजों का सस्ते में इलाज किया जाएगा.
Delhi Bangla Sahib: दिल्ली (Delhi) का बंगला साहिब गुरुद्वारा (Bangla Sahib Gurdwara) ना सिर्फ श्रद्धालुओं की आस्था के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है बल्कि गुरुदवारे की तरफ से किए जाने वाले परोपकारों के काम की भी हमेशा चर्चा रहती है. गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में हर रोज श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं. अब गुरुद्वारा प्रबंधन ने गरीब तबके के लोगों के लिए एक खास स्वास्थ्य सेवा की भी शुरुआत कर दी है. गुरुद्वारे में दिल से जुड़ी दिक्कतों के लिए स्पेशल कार्डियो यूनिट (Cardia Unit) तैयार की जा रही है जो ऐसे मरीजों की मदद करेगी जो इलाज का भारी भरकम खर्च उठा पाने में अक्षम हैं.
नामी स्पेशलिस्ट मुफ्त में करेंगे इलाज
बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बंगला साहिब परिसर के गुरु हरकिशन पॉलिक्लीनिक में स्पेशल कार्डियो यूनिट बना रही है. जिसमें मरीजों का बेहद सस्ती दरों पर इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही यहां पर मरीज से कोई भी कंसल्टेशन फीस नहीं ली जाएगी. वहीं इस यूनिट को तैयार करने के लिए ई.सी.जी मशीनें, टी.एम.टी बायो मॉनीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसी मशीनों की खरीद का काम शुरू हो गया है ताकि जल्द से जल्द यूनिट को चालू किया जा सके और मरीजों को इलाज की सुविधा मिल सके.
AIIMS New Delhi: एम्स ओपीडी में काम करने वालों के लिए जरूरी खबर, 16 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे यह काम
बेहद कम कीमत पर किए जाएंगे टेस्ट
खास बात ये कि इस यूनिट में दिल्ली के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ मुफ्त में अपनी सेवाएं देंगे और किसी भी तरह का कंसल्टेशन चार्ज नहीं वसूल किया जाएगा. इसके अलावा बेहद सस्ती दरों पर बीमारियों से जुड़े टेस्ट भी किए जाएंगे. इस यूनिट को नो प्रॉफिट, नो लॉस की तर्ज पर चलाया जाएगा. ताकि गरीब तबके के लोगों को बेहतर इलाज कम कीमत पर मुहैया कराया जा सके. साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधन बीमारियों को लेकर जागरूकता अभियान की भी शुरुआत करेगा. ताकि लोगों को सजग किया जा सके और स्वस्थ बनाया जा सके.