Heat Index Delhi: इस साल गर्मी ने दिल्लीवासियों को काफी सताया है, मॉनसुन आने के बावजूद अभी भी गर्मी का सितम जारी है. ऐसे में दिल्ली के लोग इस साल उमस वाली भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. मानसून पूर्व सीजन में छह साल बाद इस वर्ष ऐसी भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे पहले वर्ष 2016 ऐसा साल रहा था, जब हीट इंडेक्स बहुत ज्यादा रहा था. सेंटर फार साइंस एंड एन्वायरमेंट (CSE) के हालिया अध्ययन में इस बारे में विस्तार से बताया गया है.


गर्मी के आंकड़ों का विश्लेषण 
सीएसई ने 2015 से 2022 तक के बीच मार्च, अप्रैल और मई महीने के दौरान पड़ी गर्मी के आंकड़ों का विश्लेषण किया है. आंकड़ों से पता चलता है कि राजधानी में उमसभरी गर्मी लगातार बढ़ रही है. इसमें वर्ष 1981 से 2010 तक के बीच मार्च, अप्रैल और मई महीने के औसत तापमान को आधार मानकर हवा, सतह के तापमान और हीट इंडेक्स की तुलना की गई है. सीएसई के मुताबिक इससे पहले 2016 में हवा का औसत तापमान 2.69 डिग्री सेल्सियस, सतह का तापमान 1.77 और हीट इंडेक्स 2.84 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा था. जबकि, इस साल मार्च-अप्रैल-मई में हवा का तापमान 1.77 डिग्री सेल्सियस, सतह का तापमान 1.95 डिग्री सेल्सियस और हीट इंडेक्स 1.64 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा है.


Delhi School Admission: दिल्ली में 3 किलोमीटर की सीमा के अंदर रहने वाले छात्रों मिलेगा एडमिशन, Distance Criteria में दी गई ढ़ील


लू से ज्यादा उमस ने किया परेशान 
इस साल लोगों को लू ने जितना परेशान नहीं किया, उतना उमसभरी गर्मी कर रही है. दरअसल, हाल के कुछ वर्षों में उमस में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. सीएसई के विशेषज्ञ अविकल सोमवंशी ने बताया कि अप्रैल और मई में सामान्य तौर पर कुछ दिन लू वाले आते हैं. इस दौरान हवा सूखी होती है और उसका तापमान ज्यादा होता है, लेकिन लोग इस तरह की गर्मी को झेलने के आदी हैं. कूलर के इस्तेमाल और खान-पान की आदतों में सुधार से इसका मुकाबला किया जाता है. लेकिन, जिस तरह उमसभरी गर्मी बढ़ रही है, उसमें इससे बचाव के पारंपरिक तरीके फेल होते जा रहे हैं.


उमस से बढ़ता है हीट इंडेक्स
हीट इंडेक्स तापमान और तुलनात्मक आर्द्रता की मौजूदगी के आधार पर तैयार किया जाता है. फिलहाल मौसम विभाग इस संबंध में कोई अलर्ट जारी नहीं करता है. लेकिन, तापमान के साथ ही अगर हवा में आर्द्रता का स्तर भी ज्यादा हो तो यह गर्मी जानलेवा हो जाती है. वर्ष 2010 से 2022 तक के बीच मार्च से मई तक हीट इंडेक्स में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज मिली राहत या बढ़ गई कीमत? चेक करें दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में Fuel के नए रेट