Delhi Heatwave Alert: दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भीषण गर्मी को देखते हुए मजदूरों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही उप-राज्यपाल ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश भी दिए हैं.


इतनी भीषण गर्मी में भी 'समर हीट एक्शन प्लान' के लिए अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या उनके मंत्रियों की ओर से कोई कदम न उठाए जाने को लेकर उप-राज्यपाल ने दिल्ली सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण 20 मई से ही ऐसा कर रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत आने वाली डीजेबी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी अब तक ऐसा नहीं कर रहीं. यही नहीं उप-राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश जारी किए हैं.


दिल्ली में बनी हुई है गंभीर लू की स्थिति


बता दें कि दिल्ली में भीषण गर्मी जारी है और राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.8 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने मौसम पूर्वानुमान की चेतावनी में कहा कि दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 43 फीसदी था. शहर के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है.


मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बहुत तेज गर्मी देखी गई और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने लोगों से लू के कारण ‘‘संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक सावधानी’’ बरतने का आग्रह किया है.


बढ़ते तापमान के कारण, हर उम्र के लोगों को गर्मी से संबंधित बीमारी होने और लू लगने की बहुत अधिक संभावना होती है. शिशुओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों के लिए यह स्वास्थ्य संबंधी बड़ी चिंता का विषय है. आईएमडी ने लोगों को गर्मी और निर्जलीकरण से बचने की सलाह दी है.


ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे विभव कुमार, कहा- जबरदस्ती कस्टडी में रखने का मुआवजा मिले