Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी जारी है. लोगों को गर्म हवा, धूप और लू से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में रविवार (2 जून) को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. वहीं, सोमवार (3 जून) को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.


दिल्ली के अलग-अलग मौसम केंद्रों में से नजफगढ़ में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि नरेला में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में 43.4 डिग्री, रिज में 43.7 डिग्री और पालम में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


दिल्ली में 3 जून को कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में सोमवार (3 जून) को बादल छाए रहने, अलग-अलग स्थानों पर गर्म हवाएं चलने, धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसी के साथ 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली में रविवार को सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 29 प्रतिशत से 44 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. शाम से ही तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी और बूंदाबादी का सिलसिला शुरू हो गया. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.


दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी शनिवार सुबह भी जारी रही थी लेकिन, शाम होते-होते तापमान में कमी दर्ज की गई. दिल्ली में शनिवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा पूसा में 40.3, अलीपुर में 43.9, अशोक विहार और बवाना में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, भीषण गर्मी के बीच दिल्ली वालों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें:


'वह दिन दूर नहीं, जब यह शहर केवल एक बंजर रेगिस्तान...', दिल्ली में 52.3 डिग्री तापमान पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान