Delhi News: लू को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार अलर्ट हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwarj) ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार के 26 अस्पतालों में दो बेड लू के मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगे. पांच बेड एलएनजेपी अस्पताल में रिर्जव रहेंगे.


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में हुए हादसे के संबंध में सोमवार को दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई. इसी बैठक में अस्पतालों में लू के मरीजों के लिए बेड रिजर्व करने का फैसला किया गया. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. शनिवार रात को बेबी केयर सेंटर में हुए हादसे में सात नवजात बच्चों की मौत हो गई थी. 


दिल्ली में बढ़ते तापमान पर रेड अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में इस वक्त आसमान आग उगलता नजर आ रहा है. रविवार को तो अधिकतम तापमान रिकॉर्ड तोड़ता नजर आया जब मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में अभी हीटवेव का प्रकोप है और इससे आने वाले कुछ दिनों में राहत के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. आईएमडी ने लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. 


गर्मा के कारण राजधानी दिल्ली में मई के महीने में बिजली की डिमांड पीक पर पहुंच गई है और इसने कई वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पांच दिन पहले दिल्ली में बिजली की मांग 8000 मेगावाट से ऊपर हो गई थी.


मई के आखिरी दिन मिल सकती है राहत
आईएमडी ने 27 मई यानी आज अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताए थे. जबकि 28 और 29 मई को भी अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्ति किया है. 30 मई के बाद तापमान में गिरावट आएगी. 30 मई को 45 डिग्री, 31 मई को 44 डिग्री जबकि 1 और 2 जून को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. महीने के आखिरी दिन लोगों को राहत मिल सकती है क्योंकि उस दिन बादल घिरे रहने और हल्की फुहारें पड़ने की संभावना हैजबकि 1 जून को गरज के साथ छींटे पड़ेंगे.


ये भी पढ़ेंSchools closed: गुरुग्राम में 27 से 31 मई तक स्कूलों की छुट्टी, हीटवेव को देखते हुए डीसी ने जारी किए आदेश