Delhi Weather: दिल्लीवालों को सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने इस दिन के लिए जारी किया लू का अलर्ट
Delhi Heatwave Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई का दिन बेहद गर्म रहेगा और उष्ण लहर से भीषण उष्ण लहर (Heatwave) चलने के आसार हैं. दिल्ली में गर्मी ने मई की शुरुआत से ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और तपिश बढ़ गई है. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है.
उधर, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह इस मौसम में औसत से दो डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप आज दिनभर आसमान साफ रहा. वहीं, सुबह 8.30 बजे आद्रता 49 फीसदी दर्ज की गई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ के लिए 19 मई को हीटवेव के आसार जताए हैं जबकि पंजाब,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,गांगेय पश्चिम बंगाल,बिहार,झारखंड और ओडिशा में उष्ण लहर की संभावना जताई है.
45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान
उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार से रविवार के बीच दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी होगी और दिन में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ, नमी या बारिश के अभाव में शनिवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 मई को अधिकतम तामपान 43 डिग्री सेल्सिस, 17 मई को 44 डिग्री सेल्सियस, 18 मई को 45 डिग्री सेल्सियस और 19 मई को 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा.
कभी साफ रहेगा आसमान तो छाए रहेंगे हल्के बादल
बीते सप्ताह सात मई को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले दिनों दिल्ली में तेज आंधी आई थी जिस वजह से धूलकण का असर अभी भी वायु मंडल में है. 16 मई को तेज हवाएं चलेंगी. 17 मई को आसमान में हल्के बादल घिरे रहें. 18 मई को हीटवेव परेशान करेगा जबकि 19 मई को भी तेज हवा चलने के आसार हैं. लोगों को इस मौसम में सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और जूस का सेवन करें. जरूरत हो तभी दोपहर के वक्त बाहर निकलें. बाहर निकलते वक्त छतरी का इस्तेमाल करें और सिर को ढंक कर रखें.
ये भी पढ़ें- Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह, कल कही थी कार्रवाई की बात