(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather: मतदान के दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi Heatwave Alert: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन मौसम विभाग ने हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में गर्मी के बीच वोट करने का सबसे सही समय सुबह 7 से 9 के बीच हो सकता है.
Delhi Weather on Voting Day: देश की राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान है. इस बार चुनाव के पहले चरण यानी 19 अप्रैल से ही गर्मी का कहर देखा जा रहा है, जिससे वोटर टर्नआउट पर खासा असर पड़ा है. समय के साथ तापमान भी बढ़ रहा है और इस बार मौसम विभाग ने छठे चरण से पहले दिल्ली में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 25 मई से लेकर 28 मई तक अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. चिलचिलाती धूप और आसमान से बरस रही आग के बीच लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है और रोजमर्रा के काम भी लोग टालने को मजबूर हैं. इसी बीच 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान भी होना है.
वोटिंग-डे पर हीटवेव का रेड अलर्ट
25 मई के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के कई हिस्सों में हीटवेव भीषण होने वाली है, जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बढ़ते तापमान और तेज धूप के साथ-साथ लू भी लोगों का हाल बेहाल कर सकती है.
क्या होता है रेड अलर्ट?
जानकारी के लिए बता दें कि 'रेड अलर्ट' मौसम की बेहद खतरनाक स्थिति का संकेत देता है. हीटवेव का रेड अलर्ट तब जारी होता है जब तापमान सामान्य का आंकड़ा पार कर काफी आगे चला जाता है. 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर अगर तापमान जाए तो हीटवेव की स्थिति बनती है. इससे लोगों की सेहत पर खासा असर पड़ता है.
दिल्ली और एनसीआर के अलावा, मौसम विभाग ने पंजाब-हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है.
गर्मी के बीच सुबह 7.00 बजे करें मतदान
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को एक साथ मतदान होना है. गर्मी से बचने के लिए दिल्ली की जनता से अपील है कि सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे के बीच मतदान करने जाएं. मतदान हमारा अधिकार है और देश के लोकतंत्र को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य. ऐसे में गर्मी के बीच अपना ख्याल रखते हुए वोट करने जरूर जाएं.
यह भी पढ़ें: Exclusive: कन्हैया कुमार पर हुए हमले पर बोले मनोज तिवारी- 'हम क्यों पिटवाएंगे, वह खुद ही...'