Delhi Metro News: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश (Delhi rain) की वजह से राष्ट्रीय राजधानी की सभी तरह की आवाजाही पर असर पड़ा है. सुबह से जलभराव और ट्रैफिक जाम के बीच अब ये सूचना है कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने बारिश की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक  (दिल्ली एरोसिटी) पर अपनी शटल सेवा स्थगित कर दी है. 


दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट भी बंद कर दी है. इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर जलभराव का नजारा है. लोगों को मेट्रो स्टेशन के अंदर प्रवेश करने और बाहर आने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. प्रगति मैदान टनल के पास भारी जलभराव की वजह से मेट्रो के यात्री स्टेशन पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. यही हाल यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन, लक्ष्मी नगर, इंद्रप्रस्थ सहित कई स्टेशनों का है. 






बारिश से दिल्ली बेहाल


बता दें कि बीती रात से दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश की वजह से दिल्ली जलमग्न हो गया है. कई घंटे की तेज बारिश ने दिल्ली में ऐसा हाल कर रखा है कि एमसीडी पार्षद को अपने घर जाने के लिए उन्हें बड़े रबड़ टब का सहारा लेना पड़ा. 


इसलिए मेट्रो सेवा हुई स्थगित!


बता दें कि दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर बारिश की वजह से छत गिरने की घटना भी सामने आई है. इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हुई है. ऐसा टर्मिनल-1 पर एयरपोर्ट की छत गिरने की वजह से हुई. साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के बाद और बारिश जारी रहने की वजह से दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन ने आईजीआई एयरपोर्ट पर मेट्रो सेवा स्थगित करने का फैसला लिया है. 


दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल, गाड़ियों को भारी नुकसान