Delhi Heavy Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया. नतीजतन कई जगहों पर लंबा जाम लग गया. इस वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बात दें कि, अभी दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आ रही हैं.
दरअसल, लगातार हो रही बारिश से रवीन्द्र नगर, मुनिरका, आरके पुरम, नेहरू प्लेस और द्वारका सहित कई इलाकों में जलजमाव हो गया. जलभराव के कारण शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम भी हो गया. बता दें कि, साउथ एवेन्यू मार्केट में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव होने से ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए हैं. सड़क से पानी हटाने की भी कोशिश की जा रही है. साथ ही ITO पर जलभराव होने की वजह से जाम देखने को मिल रहा है. चौबीस घंटे में कुल तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
निचले हिस्सों में भरा घुटनों तक पानी
दरअसल, निचले इलाकों और खराब जल निकासी व्यवस्था के चलते लोगों का असुविधा का सामना करना पड़ा. कुछ इलाकों में पानी घुटनों तक गहरा था, जिससे लोगों के लिए पैदल चलना या गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया. जलभराव के कारण कई अंडरपास और सबवे में भी पानी भर गया.
एनएच 44 पर लगा लंबा जाम
जगह-जगह भरा पानी मुसीबत बन रहा है. सड़कें मानो गंदे पानी का स्विमिंग पूल बन गई हों. वहीं कुछ घंटों की बरसात ने नोएडा की भी पोल खोल दी है. इसके साथ ही एनएच 44 पर लंबा जाम लगा हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज (8 जुलाई) से 11 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.