Delhi Rains: दिल्ली-नोएडा में छाई काली घटा, झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज
Delhi Rains News: दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश से लोगों गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग (IMD) ने 10 सितंबर तक दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
Delhi Rain News Today: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है. सुबह से बादलों की लुकाछिपी के बाद दिल्ली के द्वारका, शाहदरा, दिल्ली कैंट, महिलापालपुर, विजवासन, वसंतकुंज, महरौली, आईजीआई एयरपोर्ट सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. गुरुग्राम में भी भारी बारिश होने की सूचना है. बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है.
दिल्ली में दो दिन पहले भी झमाझम बारिश हुई थी. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया था. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बुधवार को बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
#WATCH | Haryana: Rain lashes several parts of Gurugram. pic.twitter.com/BTo09sEymT
— ANI (@ANI) September 4, 2024
10 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 10 सितंबर तक तेज हवा चलने और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही घर से बाहर निकलने की स्थिति में उससे बचने के साधन जैसे छाते और रेनकोट अपने पास रखने का सुझाव दिया है.
दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में लंबे समय बाद दिन में तेज धूप निकली थी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बुधवार को शहर के आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन के साथ वर्षा का अनुमान है.
दिल्ली बारिश होने की वजह से प्रदूषण लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक इस दौरान वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य रहने की उम्मीद है.