दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम में भारी बारिश, भयंकर जाम, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Delhi Rains: दिल्ली में एक घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इसके बाद मौसम विभाग ने यहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी जमकर बारिश हुई.
Delhi Rains: दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश ने कहर बरपा दिया. इस आफत की बारिश से राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया. हालात इतने खराब हो गए कि मौसम विभाग को 'रेड' अलर्ट जारी करना पड़ा. दिल्ली के साथ-साथ राजधानी से सटे नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद यहां भयंकर जाम के हालात बन गए. इसके अलावा दिल्ली में कई जगह मकान गिरने की भी खबरें सामने आई हैं.
मौसम विभाग ने कहा कि नेशनल फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन ने भी दिल्ली को 'एरिया ऑफ कंसर्न' की लिस्ट में शामिल किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. यहां कम समय में भारी बारिश देखने को मिली.
मयूर विहार में महिला और एक बच्चा डूबा
इस बीच पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 इलाके में एक महिला और एक बच्चे के नाले में डूबने की भी खबर सामने आई. शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया गया.
Watch: A woman and a child have reportedly drowned in a drain in the Mayur Vihar Phase 3 area of East Delhi. A rescue operation is underway to retrieve the bodies pic.twitter.com/fJxNpofRst
— IANS (@ians_india) July 31, 2024
एक घंटे में 100 मिमी बारिश
कम समय में इतनी बारिश, खास तौर से एक घंटे के अंदर 100 मिमी बारिश होना कहीं बादल फटने का संकेत है. हालांकि इसको लेकर मौसम विभाग के अधिकारियों ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
रेड अलर्ट जारी
आईएमडी ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने एक 'रेड' अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कार्रवाई और सतर्कता बरतने की बात कही गई है. जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षित आश्रय लेने और पेड़ों की आड़ से बचने की सलाह दी गई है.
इन इलाकों में जलभराव
भारी बारिश के बाद लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट और राजेंद्र नगर सहित कई इलाके जलमग्न हो गए. दक्षिणी दिल्ली के कुतुब मीनार इलाके की तस्वीरों में वाहन जलभराव वाली सड़कों से गुजरते नजर आए, जबकि यातायात पुलिसकर्मियों ने वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया. यातायात पुलिस ने प्रभावित मार्गों के बारे में अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपने रूट्स उसी तरह तय करने के लिए कहा है.
राजेंद्र नगर में फिर भरा पानी
इस आफत की बारिश में दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में एक बार फिर पानी भर गया. ये वही इलाका है जहां हाल ही में राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. वहीं इन छात्रों के इंसाफ के लिए छात्र इस बारिश में भी प्रदर्शन करते नजर आए.
आईएमडी ने एक पूर्वानुमान में कहा कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, इस अवधि के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और बिजली चमकने के साथ गरज के साथ बारिश की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में झमाझम बारिश से जगह-जगह जाम, कई फ्लाइट डायवर्ट, राजेंद्र नगर में भी जलभराव