दिल्ली में झमाझम बारिश से जगह-जगह जाम, कई फ्लाइट डायवर्ट, राजेंद्र नगर में भी जलभराव
Delhi Rains: दिल्ली में ऑफिस से निकलने के समय हुई इस बारिश ने लोगों के लिए मुसीबतें पैदा कर दीं. जगह-जगह जाम लगने की वजह से ऑफिस से लौट रहे लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi Rains: दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली. इस झमाझम बरसात की वजह से जगह-जगह जाम लग गया. इस जाम के चलते ऑफिस से लौट रहे लोगों के दिक्कतों का सामना कर पड़ा. दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें जल मग्न हैं. खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. वहीं इस बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में भी पानी भर गया. मौके पर आप विधायक दुर्गेश पाठक मौके पर पहुंचे हैं.
हालांकि इस बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी और उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिली है. बुधवार शाम को शहर में बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद यहां का मौसम सुहाना हो गया.
#WATCH | AAP MLA Durgesh Pathak with the MCD team at the water logging spot of Old Rajinder Nagar Area, after heavy rainfall.
— ANI (@ANI) July 31, 2024
(Source: MLA Office) pic.twitter.com/OrliW2jfj3
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर में मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, आज शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत रहा. शहर में सुबह न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक था.
Watch: Delhi experienced heavy rain in many areas, bringing relief to residents from the oppressive humidity and heat pic.twitter.com/2XCoRGj6zp
— IANS (@ians_india) July 31, 2024
इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में इस साल जुलाई में सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया. यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षित आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया.