Delhi Rains: दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली. इस झमाझम बरसात की वजह से जगह-जगह जाम लग गया. इस जाम के चलते ऑफिस से लौट रहे लोगों के दिक्कतों का सामना कर पड़ा. दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें जल मग्न हैं. खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. वहीं इस बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में भी पानी भर गया. मौके पर आप विधायक दुर्गेश पाठक मौके पर पहुंचे हैं.


हालांकि इस बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी और उमसभरी गर्मी से काफी राहत मिली है. बुधवार शाम को शहर में बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद यहां का मौसम सुहाना हो गया.


 






मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर में मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, आज शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत रहा. शहर में सुबह न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक था.


 






इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में इस साल जुलाई में सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया. यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षित आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया.