Delhi Heavy Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज गुरुवार को मौसम ने करवट ली और दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश (Rain) हुई. इस बारिश के बाद कर्तव्य पथ (Kartavya Path) का नजारा भी खूबसूरत देखने को मिला. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बारिश के बीच लोग भी छाता लिए चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली में सुबह के समय पर कई इलाकों रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई थी. दिल्ली की बारिश से जहां कुछ लोगों को गर्मी से राहत मिली तो कई इलाकों में जलभराव की भी समस्या हुई. बारिश की वजह से हुए जलभराव के कारण लोगों की परेशानियां भी बढ़ीं.
मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ उसके आस-पास के इलकों में अभी दो-तीन दिन के लिए बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी अगले दो से तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 सितंबर तक दिल्ली में हल्की से तेज बारिश बारिश होगी.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली में बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. क्योंकि मानसून के हटने से पहले राजधानी में सितंबर के महीने में तेज बारिश की संभावना है. दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा और वहीं गुरुवार की सुबह ही यह न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 25.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान भी सामान्य के बराबर 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.