Delhi Rain News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को लुटियन जोन इलाके में स्थित कोटला मुबारकपुर सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव का लोगों को सामना करना पड़ा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोटला मुबा​रकपुर में बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों को बाहर जाने-आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक,"आज से मानसून नीचे की तरफ शिफ्ट हो रहा है. आने वाले दिनों में तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण गोवा के लिए हम रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं. वहां पर 20 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है. दिल्ली NCR की बात करें तो वहां पर कल तक हल्की से औसत वर्षा हुई है. आने वाले दिनों में भी वर्षा की स्थिति हल्की ही रहेगी. 


कल इन इलाकों में हुई थी बारिश


बता दें कि शनिवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में जहां झमाझम बारिश हुई थी. द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट, बसंत गांव, आरके पुरम, मुनिरका, हौजखास, लाजपत नगर, ओखला, आश्रम, आनंद विहार, मयूर विहार, अशोक नगर, आईटीओ, बारापूला पुल,   उत्तम नगर, तिलक नगर, विकास पुरी, नांगलोई, पीरागढ़ी, घौला कुआं, मोती बाग और जनकपुरी में बारिश हुई थी. दिल्ली में शनिवार को सफदरजंग में 2.9 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 3 मिलीमीटर, रिज में 0.4 मिलीमीटर और एसपीएस मयूर विहार में 15.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


बारिश का पूर्वानुमान


दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है. हालांकि, उमस से लोग अभी परेशान है. दिल्ली में आद्रता का स्तर 90 प्रतिशत से ज्यादा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 जुलाई तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, तेज हवाएं चलेंगी. गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. 


'...ICU में पहुंच जाएगी BJP', विधानसभा उपचुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा बयान