Delhi Rains Live: दिल्ली में बारिश ने बरपाया कहर! आतिशी ने बुलाई आपात बैठक, प्रगति मैदान टनल बंद
Delhi Rains Live Updates: दिल्ली के मूलचंद एरिया में अंडरपास के नीचे एक ट्रक पानी में आधा डूबा नजर आया. वहीं साकेत मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
LIVE

Background
Delhi Monsoon Rain Live: दिल्ली में मानसून की पहली बारिश के बीच दिल्ली बेहाल हो गया है. सुबह 4.30 बजे से बारिश शुरू हुई और कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. साथ ही कई रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी खराब हो गई. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से कई रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है. जिससे आम लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. रायसेन और फिरोजशाह रोड, दक्षिणी दिल्ली में अरबिंदो रोड से आईआईटी फ्लाईओवर तक, भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास और एम्स, सफदरजंग क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोग पानी से होकर गुजरने को मजबूर है. वहीं सरिता विहार के आसपास जलजमाव के कारण भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.
दिल्ली के मूलचंद एरिया में अंडरपास के नीचे एक ट्रक पानी में आधा डूबा नजर आया. वहीं साकेत मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लगातार भारी बारिश के कारण आसपास के इलाके में पानी भर गया है. वहीं भारी बारिश से दिल्ली के एनएच 9 पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कई इलाकों से लोगों को यात्रा न करने की सलाह भी दी है.
दिल्ली के एनएच 9 पर बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी दिल्ली सरकार के खिलाफ जलभराव को लेकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने दिल्ली के सड़कों पर एक नावनुमा डब में बैठकर सवारी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के सभी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. उन्होंने मानसून से पहले इसकी सफाई नहीं कराई. इससे जलभराव हो गया है. दिल्ली के लोग बेहाल हो गए हैं. दिल्ली में जगह-जगह पानी भर रहा है लेकिन सरकार को शर्म नहीं आ रही.
वहीं दिल्ली के अलावा नोएडा में भी सड़कों पर भारी जलजमाव देखा गया. सेक्टर 62 में लोग सड़क पर बाइकों को पकड़कर चलते दिखाई दिए.
LG के आरोपों पर दिल्ली सरकार का जवाब
दिल्ली के LG के आरोपों पर दिल्ली सरकार का बयान सामने आया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि ये राजनीति का समय नहीं. अभी मिलकर दिल्ली की समस्या का समाधान करना होगा. दिल्ली में NDMC एरिया में भी पानी भरा. एयरपोर्ट की छत भी गिर गई. अभी मिलकर साथ करने का समय है.
Delhi Airport Accident: जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल- 1 की छत गिरने की घटना की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की एक टीम दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर पहुंची है.
Delhi Rains: सभी इलाकों में बाढ़ के हालात का जायजा ले रहे सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "24 घंटों के अंदर दिल्ली में बहुत ज्यादा बारिश हुई है. 1936 के बाद जून में इतनी बारिश हुई है. जगह-जगह पानी भरा है, लोगों के घरों में भी पानी गया है. मैं सुबह से अलग-अलग इलाकों में जाकर देख रहा हूं. पानी को निकालने की कोशिश है. 2 बजे सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है."
Delhi LG Meeting: दिल्ली में भारी बारिश के बीच एलजी की बैठक
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आज दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, आईएंडएफसी, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली पुलिस, डीडीए और एनडीआरएफ की सभी संबंधित एजेंसियों की एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें गंभीर जलभराव, बिना गाद वाले नालों के ओवरफ्लो से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया की भी समीक्षा की, क्योंकि वास्तव में मानसून का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है.
Delhi Traffic Advisory: भारी बारिश में बस खराब, प्रह्लादपुर के पास ट्रैफिक जाम
एमबी रोड पर बदरपुर से संगम विहार की ओर जाने वाले मार्ग पर पुल प्रह्लादपुर के पास एक बस खराब हो जाने से यातायात प्रभावित है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

