Delhi Rains Live: दिल्ली में बारिश ने बरपाया कहर! आतिशी ने बुलाई आपात बैठक, प्रगति मैदान टनल बंद

Delhi Rains Live Updates: दिल्ली के मूलचंद एरिया में अंडरपास के नीचे एक ट्रक पानी में आधा डूबा नजर आया. वहीं साकेत मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 28 Jun 2024 04:57 PM
LG के आरोपों पर दिल्ली सरकार का जवाब

दिल्ली के LG के आरोपों पर दिल्ली सरकार का बयान सामने आया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि ये राजनीति का समय नहीं. अभी मिलकर दिल्ली की समस्या का समाधान करना होगा. दिल्ली में NDMC एरिया में भी पानी भरा. एयरपोर्ट की छत भी गिर गई. अभी मिलकर साथ करने का समय है.

Delhi Airport Accident: जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल- 1 की छत गिरने की घटना की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की एक टीम दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर पहुंची है.

Delhi Rains: सभी इलाकों में बाढ़ के हालात का जायजा ले रहे सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "24 घंटों के अंदर दिल्ली में बहुत ज्यादा बारिश हुई है. 1936 के बाद जून में इतनी बारिश हुई है. जगह-जगह पानी भरा है, लोगों के घरों में भी पानी गया है. मैं सुबह से अलग-अलग इलाकों में जाकर देख रहा हूं. पानी को निकालने की कोशिश है. 2 बजे सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है."

Delhi LG Meeting: दिल्ली में भारी बारिश के बीच एलजी की बैठक

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आज दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, आईएंडएफसी, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली पुलिस, डीडीए और एनडीआरएफ की सभी संबंधित एजेंसियों की एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें गंभीर जलभराव, बिना गाद वाले नालों के ओवरफ्लो से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया की भी समीक्षा की, क्योंकि वास्तव में मानसून का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है.


 

Delhi Traffic Advisory: भारी बारिश में बस खराब, प्रह्लादपुर के पास ट्रैफिक जाम

एमबी रोड पर बदरपुर से संगम विहार की ओर जाने वाले मार्ग पर पुल प्रह्लादपुर के पास एक बस खराब हो जाने से यातायात प्रभावित है.

Delhi Rains Update: बीजेपी ने आप सरकार पर बोला हमला

दिल्ली बीजेपी सचिव इमप्रीत सिंह बक्शी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से मात्र 5 किलोमीटर दूर और सचिवालय से मात्र 2 किलोमीटर दूर दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा. AAP ने क्या हाल बना दिया इसका.... दिल्ली में सरकार आप की, दिल्ली की मेयर आप की... इसके लिए भी अनशन करें क्या?"





Delhi Rains: एमजीएम रिंग रोड पर ट्रैफिक प्रभावित

आईजी स्टेडियम गेट नंबर 22 के सामने एमजीएम पर जलभराव के कारण राजघाट से सराय काले खां की ओर जाने वाले मार्ग में एमजीएम (रिंग रोड) पर यातायात प्रभावित है.

Delhi Rains: दिल्ली की बारिश मैनेज करने की कोशिश में राज्य सरकार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "स्वामी नगर कैम्प के पास पानी निकासी के लिए टीम लगाई गई है."





Delhi Rains: सोमनाथ भारती बोले- दिल्ली ऐसी बारिश के लिए तैयार नहीं

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा, "विशेषज्ञ कह रहे हैं कि 1936 में जून के महीने में 235 मिमी बारिश हुई थी, आज 1936 के बाद जून के महीने में 228 मिमी की दूसरी सबसे अधिक बारिश हुई है. इतनी भारी बारिश से निपटने के लिए बुनियादी का बुनियादी ढांचा डिज़ाइन नहीं किया गया है."

Delhi Rains Update: बारिश को लेकर दिल्ली सरकार की आपातकालीन बैठक

दिल्ली में जलभराव और बारिश को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे. मीटिंग शुक्रवार दोपहर 2.00 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में सभी बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे.

Delhi Rains: बेसमेंट ढहने से दो मजदूर फंसे

दिल्ली में निर्माणाधीन बेसमेंट ढहने से दो मजदूर पानी से भरे गड्ढे में गिर गए हैं. खोजबीन अभियान जारी है. इस कीचड़ में कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. सटीक संख्या का पता लगाया जाना है. एनडीआरएफ, डीडीएमए, नागरिक एजेंसियां, अग्निशमन, पुलिस की बचाव टीमें मौके पर मौजूद हैं. इन्हें इस निर्माणाधीन बेसमेंट से बरामद करने की कोशिशें जारी हैं.
मामला बी-ब्लॉक वसंत विहार का है. 

Delhi Traffic Alert: बदरपुर से सरिता विहार रास्ते पर ट्रैफिक प्रभावित

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के कारण बदरपुर से सरिता विहार की ओर मथुरा रोड पर यातायात प्रभावित है. तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

Delhi Rains Update: जलजमा के बीच अंडरपास के पास DTC तैनात

दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "दिल्ली में भारी बारिश को देखते हुए DTC की टीम वैसी सभी जगहों और अंडरपास पर तैनात की गई हैं जहां जल भराव की आशंका है, ताकि दिल्ली सरकार की बसें जल भराव में न फंसे."

Delhi Waterlogging: दिल्ली के मिंटो ब्रिज की भयावह तस्वीर

भारी बारिश के बीच दिल्ली के मिंटो ब्रिज की भयावह तस्वीर सामने आ रही है. जलजमाव के बीच गाड़ियों के फंसे होने की तस्वीर सामने आई है. 



Delhi Waterlogging: दिल्ली की सड़कों पर कई गाड़ियां खराब

दिल्ली के आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के पास बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण सुबह के व्यस्त समय में कई वाहन खराब हो गए.





IGI Airport Accident: टर्मिनल-1 से यात्रियों को किया गया शिफ्ट

दिल्ली के टर्मिनल-1 से शिफ्ट किए गए यात्रियों को टर्मिनल 2 और 3 पर शिफ्ट किया गया है. 2.00 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा. उसके बाद टर्मिनल-1 खोल दिया जाएगा.

Delhi Waterlogging: भारी बारिश में जलभराव के बीच प्रगति मैदान टनल बंद

दिल्ली में भीर बारिश के कारण जलभराव और मथुरा रोड के दृश्य के कारण प्रगति मैदान सुरंग बंद कर दी गई.





IGI Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में मृतक के परिवार को 20 लाख का मुआवजा

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हैं. सरकार की तरफ से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, घायलों को तीन लाख रुपये मदद देने की घोषणा की गई है. 

Delhi Metro Update: दिल्ली एयरपोर्ट तक शटल सेवा स्थगित

दिल्ली में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश की वजह से सभी तरह की आवाजाही पर असर पड़ा है. सुबह से जलभराव और ट्रैफिक जाम के बीच दिल्ली मेट्रो ने बारिश की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक (दिल्ली एरोसिटी) पर अपनी शटल सेवा स्थगित कर दी है. 

IGI Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में एक की मौत

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), आईजीआई हवाई अड्डे उषा रंगनानी का कहना है, "सुबह करीब 5 बजे, आईजीआईए (घरेलू हवाई अड्डे) के टर्मिनल 1 के बाहर, प्रस्थान गेट नंबर 1 से गेट नंबर 2 तक फैला हुआ शेड ढह गया जिसमें लगभग 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और लगभग 6 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई. सभी घायल व्यक्तियों की हालत स्थिर है. दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा, सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

Delhi Traffic Advisory: कमला मार्केट से कनॉट प्लेस का रास्ता प्रभावित

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि मिंटो ब्रिज अंडरपास पर जलभराव के कारण कमला मार्केट से कनॉट प्लेस की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में मिंटो रोड पर यातायात प्रभावित है.

Delhi Waterlogging: भारी बारिश के बीच दिल्ली में ट्रैफिक एडावइजरी

दिल्ली में एम्स फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण आईएनए से एम्स की ओर और इसके विपरीत, दोनों कैरिजवे में अरबिंदो मार्ग पर यातायात प्रभावित है. आजाद मार्केट अंडरपास पर जलभराव के कारण वीर बंदा बैरागी मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है. 

भारी बारिश के बीच दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई इलाकों में घुटनों तक पानी, एयरपोर्ट की टूटी छत

Delhi Monsoon Rain Live Upates: दिल्ली में मानसून की पहली बारिश के बीच दिल्ली बेहाल हो गया है. सुबह 4.30 बजे से बारिश शुरू हुई और कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. साथ ही कई रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी खराब हो गई. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.  

बैकग्राउंड

Delhi Monsoon Rain Live: दिल्ली में मानसून की पहली बारिश के बीच दिल्ली बेहाल हो गया है. सुबह 4.30 बजे से बारिश शुरू हुई और कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. साथ ही कई रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी खराब हो गई. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.  


दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से कई रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है. जिससे आम लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. रायसेन और फिरोजशाह रोड, दक्षिणी दिल्ली में अरबिंदो रोड से आईआईटी फ्लाईओवर तक, भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास और एम्स, सफदरजंग क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोग पानी से होकर गुजरने को मजबूर है. वहीं सरिता विहार के आसपास जलजमाव के कारण भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.


दिल्ली के मूलचंद एरिया में अंडरपास के नीचे एक ट्रक पानी में आधा डूबा नजर आया. वहीं साकेत मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लगातार भारी बारिश के कारण आसपास के इलाके में पानी भर गया है. वहीं भारी बारिश से दिल्ली के एनएच 9 पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कई इलाकों से लोगों को यात्रा न करने की सलाह भी दी है. 


दिल्ली के एनएच 9 पर बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी दिल्ली सरकार के खिलाफ जलभराव को लेकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने दिल्ली के सड़कों पर एक नावनुमा डब में बैठकर सवारी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के सभी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. उन्होंने मानसून से पहले इसकी सफाई नहीं कराई. इससे जलभराव हो गया है. दिल्ली के लोग बेहाल हो गए हैं. दिल्ली में जगह-जगह पानी भर रहा है लेकिन सरकार को शर्म नहीं आ रही. 


वहीं दिल्ली के अलावा नोएडा में भी सड़कों पर भारी जलजमाव देखा गया. सेक्टर 62 में लोग सड़क पर बाइकों को पकड़कर चलते दिखाई दिए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.