Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नाले में डूबकर मां-बेटे की मौत, कई लोग घायल
Delhi Rains News: बुधवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सड़कों पर बारिश का पानी भरा नजर आया. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के बाहर भी जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई.
![Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नाले में डूबकर मां-बेटे की मौत, कई लोग घायल Delhi heavy Rains mother and son died due to drowning in drain many people injured Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नाले में डूबकर मां-बेटे की मौत, कई लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/437ff6d0ea1eafd2218b07b158c633191722475200010489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Rain News: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (31 जुलाई) को जमकर बारिश हुई. इससे दिल्ली और नोए़डा के कई इलाकों में बारिश से जलजमाव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज भी भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने आज सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया है. वहीं इस भारी बारिश के बाद 22 साल की एक महिला और उसके बच्चे की पानी से भरे नाले में डूबने से मौत हो गई. वहीं दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल भी हुए हैं.
दरअसल, गाजीपुर इलाके के खोड़ा कॉलोनी के साप्ताहिक बाजार में तनुजा और उनका तीन साल का बेटा प्रियांश गए हुए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे दोनों फिसलकर पानी से भरे निर्माणाधीन नाले में गिर गए. गोताखोरों और क्रेन की मदद से उन्हें निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दो लोग घायल
पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुकाबिक उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में मूसलाधार बारिश के बाद एक घर गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि तीसरी घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुई, यहां दीवार गिरने से एक महिला घायल हो गई. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते दिल्ली के दरियागंज इलाके में भी एक दीवार गिरने से कुछ कार क्षतिग्रस्त हो गईं.
बुधवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में कई जगहों पर सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के बाहर भी जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, तो कई पॉश इलाकों में भी बारिश के कारण जलजमाव देखने को मिल रहा है. कई प्रमुख इलाकों में लगातार यातायात बाधित रहा और लोग आईटीओ जैसी जगहों पर घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)