Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में लिंक रोड के निर्माण के लिए 45 दिनों के वास्ते बंद आश्रम फ्लाईओवर (Ashram flyover) के पास की सड़कों पर सोमवार को भारी ट्रैफिक जाम (Delhi Traffic Jam) देखने को मिला. कुछ यात्रियों ने ट्विटर पर जाम की तस्वीरें साझा कीं, जबकि व्यस्त समय (पीक ऑवर्स) के दौरान मार्ग पर यात्रा करने वाले कई लोगों ने दावा किया कि उन्हें इस खंड को पार करने में लगभग आधा घंटा लगा. अधिकारियों ने कहा कि इलाके में भारी यातायात है और कई लोगों ने जाम की सूचना देने के लिए पुलिस को फोन किया.


पहले ही दी गई थी सलाह
यातायात पुलिस ने फ्लाईओवर बंद होने के कारण पहले लोगों को केवल निर्दिष्ट स्थानों पर गाड़ियां खड़ी करने और अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी थी खासकर अगर वे अस्पतालों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर जा रहे हों. आश्रम चौक, डीएनडी फ्लाईओवर, मथुरा रोड और नोएडा से गुजरने वाले कैरिजवे के दोनों तरफ आउटर रिंग रोड से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.


क्या है ट्रैफिक जाम की वजह
यातायात पुलिस ने एक बयान में कहा था, “एक जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर और नए डीएनडी फ्लाईओवर के बीच संपर्क मार्ग के निर्माण के कारण आश्रम फ्लाईओवर के दोनों कैरिजवे बंद हो जाएंगे.” इसमें कहा गया था, “आश्रम फ्लाईओवर, आश्रम चौक, डीएनडी फ्लाईओवर और मथुरा रोड से गुजरने वाले दोनों तरफ के कैरिजवे को जोड़ने वाली सड़कों और हिस्सों से ट्रैफिक की आवाजाही को प्रतिबंधित और मार्ग परिवर्तित किया जा सकता है.” बता दें कि जाम की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग काफी देर से जाम से निकलने का इंतजार कर रहे हैं. गाड़ियां रेंगते हुए चल रही हैं. खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था. इस सड़क से काफी संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं.


Delhi News: शिक्षक संगठन की मांग DU में एडहॉक शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए अध्यादेश लाए केंद्र सरकार