Central Vista Avenue: सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन कल, दोपहर 3 बजे से बंद रहेंगे दिल्ली HC और पटियाला हाउस कोर्ट
Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट इंडिया गेट सर्कल में सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर कल गुरुवार को दोपहर तीन बजे से बंद रहेंगे.
Delhi Central Vista inaugural: दिल्ली के हाई कोर्ट कल गुरुवार 8 सितंबर को बंद रहेगा, इसकी जानकारी सामने आई है. इंडिया गेट सर्कल में सेंट्रल विस्टा (Central Vista) के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के साथ-साथ पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) गुरुवार को दोपहर तीन बजे से बंद रहेगी. कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए क्षेत्र में ‘विशेष यातायात व्यवस्था’ के बाद बुधवार को हाई कोर्ट द्वारा इस सिलसिले में एक अधिसूचना जारी की गई.
हाई कोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘आठ सितंबर, 2022 को सी-हेक्सागन में सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन समारोह के लिए विशेष यातायात व्यवस्था के कारण, सक्षम प्राधिकारी ने निर्णय लिया है कि 'इस अदालत के साथ-साथ पटियाला हाउस अदालत, आठ सितंबर, 2022 को शाम 3:00 बजे से बंद रहेगी.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ सितंबर की शाम अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक एक खंड ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे. इसमें राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट पत्थर से पैदल यात्रियों के लिए बना पथ, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी.
पीए मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
वह इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में एक नया त्रिभुजाकार संसद भवन, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय, तीन किलोमीटर के राजपथ का कायाकल्प, नया प्रधानमंत्री आवास और कार्यालय तथा एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव की परिकल्पना शामिल है. सेंट्रल विस्टा विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला है, जिसे नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरा किया गया है. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू, जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैला हुआ है वह दिल्ली में सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है.
Delhi Breaking News: सिविक सेंटर की 28वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, अभी नहीं हुई है पहचान