दिल्ली में BJP के विधायकों लगा बड़ा झटका, CAG रिपोर्ट पर HC ने सुनाया ये फैसला
Delhi High Court: दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसमें कैग रिपोर्ट सदन में पेश करने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई थी.

दिल्ली में बीजेपी विधायकों को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए सदन की विशेष बैठक बुलाने के लिए स्पीकर को निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया. जस्टिस सचिन दत्ता ने शुक्रवार (24 जनवरी) को ये फैसला दिया. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि कैग रिपोर्ट पेश करने में दिल्ली सरकार की ओर से बहुत देरी हुई है.
कोर्ट ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा के समक्ष रखना संवैधानिक अनिवार्यता है. बीजेपी के विधायकों की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने पर कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए सदन की विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी.
कैग की रिपोर्ट को लेकर सियासत
बता दें कि दिल्ली में कैग की रिपोर्ट को लेकर खूब सियासत हुई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी झूठे कागज अपने दफ्तर में बनाती है और वही काहत दिखाकर आरोप लगता ही.
दिसंबर में बीजेपी विधायकों ने दिया था धरना
बीजेपी के विधायकों ने इस मामले लेकर पिछले साल दिसंबर में स्पीकर राम निवास गोयल के दफ्तर में धरना भी दिया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि आप की सरकार जानबूझकर कैग रिपोर्ट पेश करने में देरी कर रही है.
कांग्रेस ने भी दिल्ली सरकार को घेरा था
न सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर दिल्ली की सरकार पर निशाना साधा था. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा था कि जिस दिन कैग की रिपोर्ट सदन में आ जाएगी उसी दिन सरकार का भंडाफोड़ हो जाएगा. उन्होंने ने भी आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार का मकसद है कि कैग की रिपोर्ट को सदन के पटल पर न रखा जाए. (इनपुट: अहमद बिलाल)
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले, 'मैं योगी जी से कहूंगा कि अमित शाह को बैठाकर समझाइए कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
