दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में सोमवार को केवीएस दाखिले की न्यूनतम आयु सीमा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. शिक्षा सत्र  2022-23 के लिए आधिकारिक प्रवेश दिशानिर्देश बुकलेट में कहा गया है कि कक्षा 1 के लिए प्रवेश में 31 मार्च को एक बच्चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए. दाखिले की इस न्यूनतम आयु सीमा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद इसे खारिज कर दिया गया.


दिल्ली हाईकोर्ट ने शिक्षा सत्र वर्ष 2022-23 के लिए केवीएस में प्रवेश के लिए 6 प्लस वर्ष आयु मानदंड की क्राइटीरिया को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. 


याचिकाकर्ता के अनुसार, यह मानदंड शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है. दिल्ली हाई कोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2021-22 में बच्चे को यूकेजी या केजी-2 में दाखिला किया गया था. लेकिन, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रवेश प्रक्रिया से ठीक चार दिन पहले अचानक, पोर्टल पर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए. 


Delhi News: दिल्ली में पर्यावरण में बेहतर सुधार के लिए समर एक्शन प्लान तैयार, मंत्री गोपाल राय ने दी ये विशेष जानकारी


ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ी


केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा एक में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है. जिन पैरेंट्स ने अब तक बच्चों के एडमिशन (KVS Admission 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.


बता दें कि ऐसा दूसरी बार है जब केवीएस ने क्लास 1 एडमिशन (KVS Class 1 Admission) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च और उसके बाद 11 अप्रैल की गई थी.


इसे भी पढ़ें:


Delhi News: गुजरात के सरकारी स्कूल की तस्वीरों पर सीएम केजरीवाल बोले- ये बदहाली देखकर बहुत दुख होता है