Chinese Manjha Delhi: राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे से हो रही दुर्घटना को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया है. हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पुछा है कि चाइनीज मांझे की बिक्री और पतंग पर लगे प्रतिबंध को लेकर उन्होंने क्या कदम उठाया है. इस मामले पर कल यानी शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल, चाइनीज मांझे की बिक्री और इससे होने वाले दुर्घटना को लेकर वकील संशेर सिंह ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
'दिल्ली वासियों का जीवन खतरे में है'
दरअसल, वकील संशेर सिंह के द्वारा दायर की गई याचिका में यह कहा गया है कि चाइनीज मांझे से होने वाले दुर्घटना के कारण कई व्यक्ति और पक्षी मारे गए हैं. इसके अलावा कई लोग प्रतिदिन घायल होते हैं और इस तरह की घटना हर रोज हो रही है. इसके साथ ही इस याचिका में कहा गया है कि पतंगबाजी के कारण दिल्ली वासियों और पक्षियों का जीवन और सुरक्षा खतरे में है.
पतंग उडाने और बेचने पर लगे पूरी तरह से प्रतिबंध
वकील संशेर सिंह द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि पतंग उड़ाने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए. इसके अलावा इसके भंडारण और परिवहन को भी बैन करना चाहिए. इसी से दिल्ली वासियों और पक्षियों की सुरक्षा की जा सकती है. याचिका में यह बताया गया है कि पतंग से होने वाली दुर्घटना में आरोपी को पकड़ना काफी मुश्किल होता है.