Delhi News: देश की राजधानी के लुटियन जोन में स्थित सुनहरी बाग मस्जिद को घ्वस्त करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने नोटिस जारी किया था. एनडीएमसी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को मस्जिद प्रबंधन ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. साथ ही हाईकोर्ट से अनुरोध किया था एनडीएमसी ( NDMC) की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश जारी करे. मस्जिद के इमाम ने 30 दिसंबर को यचिका दायर की थी. हाईकोर्ट उस दिन आठ के लिए सुनवाई तय की थी. मस्जिद प्रबंधन की उसी यचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. 


ट्रैफिक पुलिस ने NDMC से की थी ये गुजारिश


ऐतिहासिक सुनहरी बाग मस्जिद को घ्वस्त करने को लेकर एनडीएमसी का तर्क है कि इसके चलते ट्रैफिक जाम हो जाता है. सुनहरी बाग गोलचक्कर पर ट्रैफिक समस्या को देखते हुए जोन-2 के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) आर सत्यसुंदरम ने 22 जून, 2023 को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को लेटर लिखा था. अपने पत्र में ट्रैफिक पुलिस के अफसर ने एनडीएमसी से गोलचक्कर पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए गोलचक्कर को रिडिजाइन करने की गुजारिश की थी.


इंस्पेक्शन टीम ने मस्जिद को हटाने का दिया था सुझाव 


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से लेटर मिलने के बाद NDMC ने ट्रैफिक पुलिस और लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ 28 जून, 2023 को मौका का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान वक्फ बोर्ड लोग भी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट दी थी कि सुनहरी बाग गोलचक्कर पर ट्रैफिक काफी ज्यादा है. इसके बिल्कुल पास में मेट्रो स्टेशन है. यहां से वीवीआईपी काफिला भी गुजरता है. मस्जिद के यहां होने से सुरक्षा को भी खतरा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मस्जिद को मौके से हटाने का फैसला लिया गया था. एनडीएमसी ने इस फैसले के बाद मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी किया था. 


172 साल पुरानी है सुनहरी बाग मस्जिद


नई दिल्ली स्थित सुनहरी बाग मस्जिद ऐतिहासिक मस्जिद है. ट्रैफिक कंजेशन की वजह से 172 साल पुरानी मस्जिद को ध्वस्त करने का प्रस्ताव विचाराधीन है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 24 दिसंबर को सुनहरी मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया था. एनडीएमसी की ओर से जारी नोटिस के खिलाफ मस्जिद के प्रबंधकों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. मस्जिद संचालकों ने अदालत से अपील की है कि वो एनडीएमसी को यह आदेश जारी करे कि वो मस्जिद को ध्वस्त करने के बाद अन्य विकल्पों पर विचार करे. यह सुनहरी बाग राष्ट्रपति भवन के बिल्कुल करीब है. सुनहरी बाग मस्जिद 125 वर्ग मीटर एरिया में बनी है. मस्जिद एक गोलचक्कर पर है, जहां मौलाना आजाद मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, सुनहरी बाग मार्ग और रफी मार्ग मिलते हैं. यहां से सिर्फ 100 मीटर दूर राष्ट्रपति भवन है. पीएमओ भी पास में ही है.


Lok Sabha Elections 2024: खरगे ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए नियुक्त किए कोआर्डिनेटर, जानें इनकी जिम्मेदारी?