Swati Maliwal Case: दिल्ली हाई कोर्ट का बिभव कुमार और पुलिस को नोटिस, स्वाति मालीवाल से जुड़ा है मामला
Swati Maliwal News:दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस और बिभव कुमार को नोटिस जारी किया.
Delhi High court issues Notice To Bibhav Kumar: दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार की जमानत याचिका पर नोटिस जारी किया है. दिल्ली हाई कोर्ट के वैकेशन जज अमित शर्मा ने दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने यह आदेश आप सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत के आधार पर जारी किया है. दरअसल, स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि 13 मई 2024 को जब वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर उनसे मिलने गई थीं और ड्राइंगरुम में इंतजार कर रहीं थी तो मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार ने मारपीट की थी.
दूसरी तरफ बिभव कुमार का कहना है कि स्वाति मालीवाल का आरोप पूरी तरह से गलत है. उन्होंने उनसे मारपीट नहीं की. उनसे केवल बाहर जाने को कहा था. उनपर लगाए गए आरोप सही नहीं है. मुझे जेल में रखने से किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है.
मालीवाल की शिकायत पर बिभव हुए थे गिरफ्तार
स्वाति मालीवाल ने 16 मई को दिल्ली पुलिस में बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. उसी के आधार पर 18 मई को दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था. इससे पहले तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी. उसी आदेश को बिभव कुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उसी पर आज सुनवाई के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने बिभव कुमार और पुसिल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
गवाओं को प्रभावित कर सकते हैं बिभव कुमार
तीस हजारी कोर्ट ने कहा था कि स्वाति मालीवाल सकी पिटाई मामले में जांच अभी प्रारंभिक चरण में है. स्वाति मालीवाल के दिलो दिमाग में अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा है. अदालत ने ये भी कहा था कि इस बात की भी आशंका है कि अगर बिभव कुमार को जमानत दी जाती है तो वो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.
'आरएसएस खुद को ओवर एस्टीमेट न करे, जनता...', इंद्रेश कुमार के बयान पर सौरभ भारद्वाज का तंज