जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पहुंची दिल्ली पुलिस, जहां जला था बोरियों में रखा कैश, उसे किया सील
Justice Yashwant Varma Cash Row: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर मिले कैश के मामले में विवाद जारी है. इस बीच दिल्ली पुलिस की टीम यहां पहुंची

Justice Yashwant Varma Cash Row: दिल्ली पुलिस की एक टीम बुधवार (26 मार्च) को हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर पहुंची. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) के नेतृत्व में टीम ने नकदी की कथित बरामदगी की जांच के सिलसिले में जस्टिस वर्मा के आवास का दौरा किया.
दिल्ली पुलिस के डीसीपी नई दिल्ली देवेश कुमार महला जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर करीब एक घंटे मौजूद रहे. सूत्रों ने बताया कि जस्टिस वर्मा के स्टोर रूम और आसपास की जगह को सील किया गया है, यहीं जले हुए कैश मिले थे.
सूत्रों के अनुसार जस्टिस वर्मा के आवास पर कुछ हाई कोर्ट के अधिकारी भी पहुंचे थे. टीम के आवास पर पहुंचने से पहले पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीम उस स्थान का निरीक्षण करेगी, जहां आग लगी थी और जस्टिस के आवास में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है.
#WATCH | New Delhi DCP Devesh Kumar Mahla leaves from the residence of Delhi High Court judge Justice Yashwant Varma. pic.twitter.com/QLYlyZIjhQ
— ANI (@ANI) March 26, 2025
22 मार्च को, सीजेआई ने आरोपों की इन-हाउस जांच करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था. साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय की जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड करने का फैसला किया.
वीडियो और तस्वीरें जारी
इस रिपोर्ट में नकदी के भारी भंडार की कथित तस्वीरें और वीडियो शामिल थे. जस्टिस वर्मा ने कैश को लेकर साजिश का दावा किया और कहा कि ये रुपये उनके या परिवार के नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''उनके परिवार के किसी सदस्य ने स्टोररूम में कभी भी कोई नकदी नहीं रखी थी.''
कैसे सामने आया मामला?
दिल्ली के पॉश लुटियंस इलाके में 14 मार्च को जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास के एक कमरे में आग लग गई थी. उसे बुझाते समय अग्निशमन कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से नकदी बरामद की थी. इसी खबर मीडिया में आने के बाद बवाल मच गया. घटना को लेकर आधिकारिक संवाद में लिखा गया है कि नोटों की ‘‘चार से पांच अधजली बोरियां’’ मिली.
'सड़क पर नमाज पढ़ने की वजह से...', BJP विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
