Delhi News: कुतुब मीनार परिसर में नमाज पढ़ने पर रोक हटाने वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से HC का इंकार
Delhi High Court: वकील ने कोर्ट से कहा, लोग मस्जिद में नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे, लेकिन 15 मई को यहां अचानक नमाज बंद कर दी गई और मुसलमानों को कोई औपचारिक आदेश या निर्देश जारी नहीं किए गए.
Delhi Qutub Minar News: दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को विश्व धरोहर कुतुब मीनार परिसर में मस्जिद में नमाज अदा करने रोक हटाने की मांग करने वाली याचिका को तत्काल सुनने से इनकार कर दिया. कुतुब मिनार परिसर के प्रवेश द्वार पर स्थित मस्जिद को स्थानीय रूप से मुगल मस्जिद के रूप में जाना जाता है. इस परिसर में ज्यादातर स्मारक दिल्ली सल्तनत के पहले राजाओं, मामलुक (दास, वंश) द्वारा बनाए गए थे.
मस्जिद वक्फ की संपत्ति
हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विपिन सांघी और न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ के समक्ष वकील आलिया वेरोनिका ने उल्लेख करते हुए तर्क दिया कि यह एक जीवित मस्जिद है और वक्फ की संपत्ति है. वेरोनिका ने कोर्ट से कहा कि लोग मस्जिद में नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे, लेकिन 15 मई को यहां अचानक नमाज बंद कर दी गई और मुसलमानों को कोई औपचारिक आदेश या निर्देश जारी नहीं किए गए. इसके बावजूद वहां नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
हम इसे आज लिस्ट नहीं कर सकते-हाई कोर्ट
हालांकि, कोर्ट ने इसे शुक्रवार को लिस्ट करने से इनकार कर दिया और कहा, "इसे फाइल करें, हम इसे आज लिस्ट नहीं कर सकते. आप गर्मियों की छुट्टीयों में सुनवाई चाहते हैं तो रजिस्ट्रार के समक्ष अपनी बात रखें."
कोर्ट नौ जून को फैसला सुनाएगा
यह ताजा घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब दिल्ली की एक कोर्ट ने हिंदुओं और जैनियों को कुतुब मीनार परिसर में पूजा का अधिकार बहाल करने पर फैसला करने के लिए तैयार है. जैन देवता तीर्थंकर ऋषभ देव और हिंदूओं के भगवान विष्णु की ओर से अधिवक्ता हरि शंकर जैन और रंजना अग्निहोत्री की ओर से दायर याचिकाओं पर कोर्ट नौ जून को अपना फैसला सुनाएगा.
याचिका में कथित तौर पर एएसआई द्वारा प्रदर्शित एक संक्षिप्त इतिहास का हवाला दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे मोहम्मद गौरी की सेना में जनरल और और मालमुक वंश के पहले शासक कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा 27 मंदिरों को ध्वस्त करके उसी मटेरियल से कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद (परिसर के अंदर) को बनाया गया था.
Delhi Tricolours: सीएम अरविंद केजरीवाल का एलान, दिल्ली में 15 अगस्त तक लगाए जाएंगे 500 तिरंगे