Delhi High Court Releases DJS Prelims Exam 2022 Answer Key: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली ज्यूडीशियल सर्विस प्री परीक्षा 2022 (Delhi Judicial Service Prelims Exam 2022) की आंसर-की जारी कर दी है. ये मॉडल आंसर-की प्रिलिम्स के क्वैश्चन पेपर बुकलेट की है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Delhi High Court Jobs) में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की (Delhi Judicial Service Prelims Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – delhihighcourt.nic.in ये भी जान लें कि ये आंसर-की सभी सीरीज यानी ए, बी, सी और डी के लिए रिलीज हुई है.


इस तारीख तक कर सकते हैं आपत्ति –


दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जारी की गई डीजेएस प्री परीक्षा की आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर तय समय के अंदर आपत्ति की जा सकती है. इसके लिए भी ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं और ईमेल, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड डालें. ऑब्जेक्शन 30 अप्रैल 2022 को शाम पांच बजे तक किए जा सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर की –



  • आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी delhihighcourt.nic.in पर.

  • यहां Public Notice कॉलम में जाएं और Job Opening नाम की टैब तलाशें.

  • इस पर क्लिक करने पर एक लिंक मिलेगा जिस पर लिखा होगा - Notice for uploading of Model Answer Keys and inviting objections in relation to Delhi Judicial Service Preliminary Examination – इस पर क्लिक करें.

  • यहां से आंसर-की लॉगिन डिटेल्स डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.

  • अगर किसी आंसर पर आपत्ति करनी है तो वो भी यहीं से किया जा सकता है.

  • आंसर-की डाउनलोड करें, प्रिंट निकाले और अपने उत्तरों से मिलान कर लें.


इस डायरेक्ट लिंक से भी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UPCATET 2022: यूपी एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जानिए - किस दिन होगी परीक्षा और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 


UP Madarsa Board Exams 2022: इस तारीख से होंगी यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं, डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने भरा है फॉर्म