Delhi Excise Policy Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने ED से मांगा जवाब , AAP नेता ने लोअर कोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती
Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा. डी ने संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.
Delhi News: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Case) मामले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा है. राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी. उन्होंने हाईकोर्ट से निचली अदालत के फैसले को रद्द करने की मांग की है. लोअर कोर्ट ने इस मामले में कहा था कि आप सांसद के खिलाफ मामला वास्तविक है.
अक्टूबर से तिहाड़ जेल में है संजय सिंह
दरअलस, यह मामला दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और उसे लागू करने के दौरान कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है. हालांकि, केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति को लेकर विवाद तूल पकड़ने के बाद इसे वापस ले लिया था. इसके बावजूद दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना सीबीआई से कथित भ्रष्टाचार मामले की जांच करने को कहा था. इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. जांच के दौरान दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी इसकी जांच की थी. जांच के बाद ईडी ने संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. तभी से संजय सिंह तिहाड़ जेल में बंद हैं.
पार्टी को संजय पर भरोसा
सोमवार को संजय सिंह की गिरफ्तारी पर उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा कि आप के कार्यकर्ताओं उनकी गिरफ्तारी का हमसे ज्यादा दुख है. संजय सिंह की पार्टी को उन पर भरोसा है. आप के कार्यकर्ता भी मानते हैं कि संजय को सच बोलने की सजा मिली है. दिनेश सिंह का कहना है कि उनके बेटे संजय सिंह सच को सपाट शब्दों में अपनी बात रखते हैं. इसी की सजा उन्हें मिली है.