Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका अन्य पीठ को भेज दी है. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों की कथित साजिश से जुड़े उमर खालिद की जमानत याचिका 20 मई को सुनवाई के लिए अन्य पीठ को भेजी जाए.


न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले में पूर्व में जारी किए गए आदेशों पर विचार किया और पाया कि विषय पर आंशिक रूप से सुनवाई न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर की पीठ ने की थी. पीठ ने आदेश दिया, "विषय को न्यायमूर्ति मृदुल और न्यायमूर्ति भटनागर के समक्ष शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध किया जाए, जो कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर निर्भर करेगा." पीठ में न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्ण भी शामिल हैं.


आज की तारीख थी निर्धारित
बता दें कि छह मई को न्यायमूर्ति मृदुल की अध्यक्षता वाली पीठ ने खालिद की जमानत याचिका की सुनवाई 19 मई के लिए निर्धारित कर दी थी और उसके साथ अभियोजन को सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने की अनुमति दी थी.


दंगे में 53 लोगों की हुई थी मौत
उमर खालिद और कई अन्य के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज है. उन पर फरवरी 2020 के दंगों का सरगना होने का आरोप है, जिनमें 53 लोग मारे गये थे और 700 से अधिक घायल हो गये थे.


कई लोगों के खिलाफ है मामला दर्ज
हिंसा, सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान भड़की थी. निचली अदालत ने 24 मार्च को खलिद की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. दंगों को लेकर खालिद के अलावा, जेएनयू छात्रा नताशा नरवाल और देवांगना कलिता, जामिया समन्वय समिति की सदस्य सफूरा जरगर, आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली में एजुकेशन डायरेक्टर का बड़ा फैसला, दिव्यांग स्टूडेंट्स के एडमिशन से स्कूल नहीं कर सकते मना


Delhi Yogshala Yojna: दिल्ली की ‘योगशाला योजना’ नागरिकों को फ्री में देगी योगा क्लास, जानें डिटेल और ऑनलाइन आवेदन का तरीका