Delhi High Court Hybrid Mode Proceeding: दिल्ली में कोरोना के मामलों में आए दिन उछाल देखने को मिल रही है. इसी को देखते हुए अब दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट हाइब्रिड मोड के माध्यम से अदालती सुनवाई जारी रखेगा. मुख्य न्यायाधीश ने यह फैसला कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए लिया है.


बता दें कि अब दिल्ली हाई कोर्ट में वकीलों को हाइब्रिड मोड के माध्यम से वर्चुअल सुनवाई के साथ खुली अदालत में अपने मुकदमे में बहस करने की छूट रहेगी. इस दौरान कोर्ट में भीड़ काफी कम रहेगी क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब कोर्ट परिसर के लिए यह आदेश जारी किया गया है.






Watch: बाइक से स्टंट का खतरनाक वीडियो, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा- 'रोड पर नहीं चलेगी तुम्हारी मर्जी...'


दिल्ली में कोरोना मामलों में भारी उछाल


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2073 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 11.64 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इस समय दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या 5637 है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से भी कोरोना के हर रोज मामले एक हजार से उपर निकल रहे हैं, दिल्ली में फिर से कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है.


Supertech Twin Towers: ट्विन टावर को गिराने के लिए नोएडा पुलिस ने जारी की एनओसी, कल से शुरू होगा बारूद लगाने का काम