Delhi Rohini Blast Case: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार (20 अक्टूबर) को सुबह हुए धमाके के बाद से ही दिल्ली में सिक्योरिटी हाई है. आने वाले कुछ दिनों में दिवाली का त्योहार है, जिसको लेकर बाजार में भीड़ है. लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं, जिसकी वजह से हर बाज़ार में सुबह से शाम हज़ारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.


बाज़ारों में कैमरों से निगरानी
दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट की पड़ताल एबीपी न्यूज ने की जहां एंट्री पॉइंट से लेकर बाजार के अंदर तक 35 से ज्यादा कैमरे लगे हैं की जानकारी के लिए जब हमने वहां कंट्रोल रूम और पुलिस से संपर्क किया तो कंट्रोल रूम में एबीपी न्यूज़ को एक्सेस मिला. बड़ी स्क्रीन पर अलग-अलग कैमरा का डिस्प्ले चल रहा था.


सबसे खास बात यह है कि यह कैमरा फेस रिकॉग्निशन सेंसर सिस्टम के हैं. इसका मतलब है कि कोई व्यक्ति जो पहले से पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है, अगर वह इन कैमरा की रडार में आता है तो उसका फेस तुरंत डिटेक्ट हो जाएगा. इसके बाद तुरंत ही उस शख्स को वहां से लेकर कंट्रोल रूम या पास की पुलिस चौकी लाया जाता है और पूछताछ की जाती है. 


सरोजिनी नगर मार्केट में भी पुलिस तैनात
सरोजिनी नगर मार्केट में एंट्री पॉइंट से लेकर बाजार के अंदर तक पुलिस की मौजूदगी दिखाई दी. एंट्री पॉइंट पर सिक्योरिटी चेकप्वाइंट के लिए अलग से सिक्योरिटी गार्ड तैनात है, जो लोगों को और उनका सामान चेक करने के बाद मार्केट में एंट्री दे रहा है. हालांकि, सरोजिनी नगर मार्केट एक ऐसी मार्केट है जिसके एंट्री पॉइंट बहुत सारे हैं. इसी वजह से सिक्योरिटी स्टाफ के साथ-साथ पुलिस का भी बाजार के अंदर भी खूब घूम रहे हैं और हर शख्स पर नजर है.


अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से अपील
सुरक्षा को देखते हुए सरोजिनी नगर मार्केट में बार-बार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है, जिसमें बार-बार लोगों से अपील की जा रही थी कि अगर वह किसी भी संदिग्ध सामान या व्यक्ति को देखें तो तुरंत अपने आसपास मौजूद पुलिसकर्मी को इसके बारे में जानकारी दें.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक से गिरा पारा, अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?