Delhi Electricity Demand: राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी और उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया है. दिल्लीवासी गर्मी से बचने के तरह-तरह के उपाय ढूंढ खोज रहे हैं, जिससे उन्हें आराम मिल सके. इस बीच दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए यहां बिजली की मांग बढ़ गई है. मंगलवार दोपहर को राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग 7,601 मेगावॉट के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
2019 में 7,409 मेगावॉट बिजली की मांग
राज्य भार प्रेषण केंद्र (एसएलडीसी) के अनुसार, दिल्ली में दोपहर तीन बजकर 21 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 7,601 मेगावॉट थी. इससे पहले, दो जुलाई, 2019 को दिल्ली में 7,409 मेगावॉट बिजली की अधिकतम मांग दर्ज की गई थी. गौरतलब है कि नौ जून से पहले दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग इस महीने कभी भी 7,000 मेगावॉट के पार नहीं पंहुची थी. वहीं, इस साल जून में बिजली की मांग नौ बार 7,000 मेगावॉट को पार कर चुकी है.
मांग बढ़ने का प्रमुख कारण तापमान में बढोत्तरी
अधिकारियों ने बताया कि बिजली की मांग बढ़ने का प्रमुख कारण तापमान में बढोत्तरी है. एक अनुमान के मुताबिक गर्मियों में दिल्ली में बिजली की लगभग 50 प्रतिशत मांग एयर-कंडीशनर, कूलर और पंखे के कारण होती है. इस बीच, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन ने एक बयान में कहा कि उसने मंगलवार दोपहर को उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में 2,173 मेगावॉट बिजली की उच्चतम मांग को बिना किसी बाधा के पूरा किया है. यह इस मौसम में बिजली की सबसे अधिकतम मांग है. वहीं बिजली वितरण कंपनी ने कहा कि उसने बिजली की मांग को पूरा करने के लिए अन्य उपायों के साथ अपने बिजली नेटवर्क को मजबूत किया है.