Delhi: हिंदू कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, नौकरी जाने का था डिप्रेशन
Delhi Suicide Case: दिल्ली के रानी बाग इलाके में हिंदू कॉलेज के एक पूर्व प्रोफेसर ने सुसाइड कर ली. पुलिस जांच में पता चला है कि डिस्प्लेसमेंट होने की वजह से शख्स डिप्रेशन में था.
Delhi Suicide News: दिल्ली आउटर के रानी बाग थाना इलाके में एक शख्स के आत्महत्या (suicide) का मामला सामने आया है. दरअसल, हिंदू कॉलेज (Hindu College) के एक पूर्व प्रोफेसर ने अपने अपार्टमेंट में सीलिंग फैन से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. वहीं घर के अंदर से काफी संख्या में शराब की बोतलें और सिगरेट के बॉक्स मिले हैं. वहीं मृतक की पहचान राजस्थान के बारां जिले के मोलकी गांव के रहने वाले समीरवीर के रूप में हुई है. समरवीर हिन्दू कॉलेज में एडहॉक प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाते थे, लेकिन हाल ही में उनकी जगह किसी और की नियुक्ति होने की वजह से वो डिप्रेशन में थे.
पुलिस ने बताया कि बीते 26 अप्रैल 2023 को रानी बाग इलाके में पीसीआर को फोन कॉल आई थी. पुलिस को बताया गया कि, डीटीसी अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर एक 29 साल के शख्स ने फांसी लगा ली है. इसके बाद एसएचओ समेत जांच टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आगे बताया कि इस टॉप फ्लोर पर दो रूम थे. एक रूम में लोहे का गेट था और दूसरे में लकड़ी का गेट था. लकड़ी का गेट अंदर से बंद था. इसके बाद बाहरी दिल्ली की मोबाइल क्राइम टीम घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद घर के अंदर घुसने के लिए पुलिस ने दरवाजों को तोड़ा.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शख्स रूम के अंदर पंखे से लटका मिला था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत इस शख्स को एमवी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. मोबाइल क्राइम टीम के साथ एफएसएल ने भी मामले की जांच की. वहीं लोगों से पूछताछ में पता चला कि समरवीर हिंदू कॉलेज में एडहॉक बेसिस पर लेक्चरर के रूप में काम करते थे, लेकिन हाल ही में उनकी जगह किसी और को अप्वॉइंट किया गया था. इसके बाद से वह डिप्रेशन में थे.
इस मामले को लेकर आयसा संगठन का कहना है कि, पिछले कुछ समय में काफी संख्या में दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए प्रोफेसरों को डिस्प्लेसमेंट किया गया है. इसकी वजह से कई प्रोफेसर डिप्रेशन में आ गए. प्रोफेसर समरवीर के सुसाइड के विरोध में आज हिंदू कॉलेज के गेट पर आयसा संगठन के द्वारा प्रोटेस्ट भी किया गया.