Delhi: दिल्ली के बुराड़ी मैदान में बिना इजाजत आयोजित की गई थी हिंदू महापंचायत, अब पुलिस ने दर्ज किया केस
दिल्ली के बुराड़ी मैदान में सेवा इंडिया फाउंडेशन द्वारा हिंदू महापंचायत का आयोजन बिना पुलिस की अनुमति के किया गया था. इस मामले में पुलिस ने चार मामले दर्ज कर लिए गए हैं.
रविवार को दिल्ली के बुराड़ी मैदान में हिंदू महापंचायत (Hindu Mahapanchayat) का आयोजन किया गया था. वहीं खबर है कि सेवा इंडिया फाउंडेशन द्वारा हिंदू महापंचायत का आयोजन बिना पुलिस (Police) की अनुमति के ही किया गया था. जिसके बाद मुखर्जी नगर थाने में इसे लेकर चार मामले दर्ज किए गए हैं.
इन आरोपों में मामले किए गए दर्ज
बता दें कि पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले भड़काऊ भाषण देने, बिना अनुमति के आयोजन करने, पत्रकारों के साथ मारपीट, छेड़खानी और इंटरनेट मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित करने को लेकर दर्ज किए गए हैं. पुलिस चारों मामले की जांच कर रही हैं.
दिल्ली पुलिस ने महापंचायत के लिए नहीं दी थी इजाजत
इस बारे में उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि आयोजक संस्था के अध्यक्ष प्रीत सिंह द्वारा दिल्ली के बुराड़ी मैदान में महापंचायत को आयोजित करने की इजाजत मांगी थी. हालांकि उनके पास दिल्ली विकास प्राधिकरण जो जमीन की स्वामित्व वाली एजेंसी है उसका पत्र नहीं था. ऐसे में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी.
अनुमति न मिलने के बावजूद आयोजित की गई सभा
डीसीपी ने बताया कि कार्यक्रम की अनुमति न मिलने के बावजूद रविवार को हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजक संस्था के अध्यक्ष प्रीत सिंह के साथ पंचायत में सात-आठ सौ समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान वक्ताओं द्वारा भड़काउ भाषण दिए गए. बहरहाल इसम मामले में भड़काऊ भाषण देने और बिना इजाजत के सभा आयोजित करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही इस दौरान पत्रकारों से मारपीट को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें