Delhi News: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी में बीते मंगलवार को सनसनीखेज घटना सामने आयी थी. एक ही घर में परिवार के पांच सदस्यों का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. घटना के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया. सबसे मजबूत पहलू तंत्र-मंत्र का उभर कर सामने आ रहा है. सितम्बर 2018 में घटी बुराड़ी की घटना के तार भी तंत्र-मंत्र से जुड़े थे. परिवार ने सामूहिक खुदकुशी कर ली थी. पुलिस को मृतकों की आंखों पर पट्टियां और मुंह पर टेप बंधे मिले थे.


रंगपुरी मामले में भी मृतक हीरालाल शर्मा ने (50) समेत चारों दिव्यांग बेटियों नीतू (26), निक्की (24), नीरू (23) और निधि (20) की कमर, हाथ और गर्दन पर लाल रंग का कलावा बंधा मिला. इसलिए घटना तंत्र-मंत्र की की तरफ इशारा कर रही है. घटनास्थल से मिठाई का डिब्बा, पूजा की भी सामग्री, सल्फास, जूस के पैकेट और पानी की बोतलें भी बरामद हुए हैं. 


पत्नी की मौत के बाद हीरालाल ने छोड़ दी थी नौकरी


सामूहिक खुदकुशी की थ्योरी के पीछे बताया जा रहा है कि पिता हीरालाल शर्मा चार दिव्यांग बेटियों की अकेले परवरिश करने में असमर्थ था. इसलिए उसने बेटियों के साथ सामूहिक खुदकुशी कर ली. मृतक हीरालाल शर्मा इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर में 28 वर्षों से अस्थाई तौर पर कारपेंटर का काम करता था. ऐसे में सवाल उठता है कि चार बेटियों की परवरिश करने वाले पिता ने नौकरी क्यों छोड़ दी? इसके पीछे की वजह भी तंत्र-मंत्र की तरफ इशारा कर रही है.


तीन दिनों तक पड़ोसियों को नहीं दिखा था परिवार


पिछले साल हीरालाल की पत्नी का कैंसर से निधन हो गया था. पत्नी की मौत के बाद हीरालाल मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. परिवार ने पड़ोसियों से बात करना भी बंद कर दिया. बेटियां भी ज्यादातर समय घर में रहती थीं. परिवार के तीन दिन नहीं दिखने पर भी पड़ोसियों को शक नहीं हुआ. घर के अंदर से तेज बदबू आने पर लोगों को मामला संदिग्ध लगा. उन्होंने पुलिस को घर से बदबू आने की सूचना दी. घर में दाखिल होने पर पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी हैरान रह गये. 


कमर, हाथ और गर्दन पर बंधा था लाल रंग का कलावा


रंगपुरी का मामला बिल्कुल बुराड़ी सामूहिक खुदकुशी जैसा पाया गया. मृतकों के कमर, हाथ और गर्दन पर लाल रंग का कलावा बंधा था. घटनास्थल पर सल्फास का पैकेट, जूस का टेट्रा पैक, पानी की बोतल, पूजा सामग्री और मिठाई का डिब्बा बरामद होना अनुष्ठान किये जाने की तरफ इशारा कर रहा है.


24 सितम्बर जितिया पूजा के दिन मिठाई खरीदकर हीरालाल घर पर लाया था. सीसीटीवी फुटेज में मिठाई ले जाते घर के मुखिया की तस्वीर कैद हुई है. उंसके बाद से किसी ने भी परिवार के सदस्यों को नहीं देखा था. अंदाज लगाया जा रहा है कि परिवार ने जितिया पूजा के दौरान अनुष्ठान का आयोजन किया होगा. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर हीरालाल ने सल्फास कहां से लिया था. मामले की पड़ताल तंत्र-मंत्र के एंगल से भी की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


'दिल्ली में गैंगस्टर्स का बोलबाला, हमारे विधायकों को भी...', मंत्री सौरभ भारद्वाज का LG पर हमला