History of Royal Families of Rajasthan on Paper: अक्सर घर में नोट्स बनाते वक्त या पढ़ते वक्त जब आप या हम कागज को फाड़कर फेंकते है तो वो रद्दी में या डस्टबिन में चला जाता है. हम उस कागज को इस्तेमाल करने लायक नहीं समझते हैं इसलिए वो वेस्ट हो जाता है. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसा बताएंगे जिसको जानकर आप चौंक जाएंगे, हैरान हो जाएंगे. दरअसल दिल्ली (Delhi) की गलियों से होते हुए हम राजस्थान (Rajasthan) के इतिहास तक पहुंच गए, जहां कुछ कलाकारों ने सालों पुराने उन कागजों पर अपने हाथों से सुंदर कलाकृति उकेरकर उन्हें सुरक्षित रखा हुआ है.


क्या है कागजों का इतिहास
वैसे तो ये दिखने में सामान्य कागज के पन्नों जैसे ही हैं, जो कुछ साल पुराने दिखते हैं. गहरा भूरा रंग और पुराने पन्नों की खुशबू समेटे ये पन्ने भारत के इतिहास को दर्शाते हैं क्योंकि इनमें से ज्यादातर 90 से 104 साल पुराने हैं. इनपर कलाकार अपने हाथों से राजस्थान का इतिहास दिखाते हुए सुंदर डिजाइन बनाते हैं. ये कागज के थान राजघरानों के हैं और इनका इस्तेमाल उस दौर में कामकाज के लिए किया जाता था.




कैसे कागजों को रखा जाता है सुरक्षित
दरअसल, इन कागजों को सुरक्षित रखने के लिए इन्हें पोटैशियम और चाय की पत्ती के लिक्विड में डुबाया जाता है, उसके बाद से सुखाकर इस पर कलाकृति बनाई जाती है. फिलहाल, बाजार में एक कागज की कीमत 1800 रुपए है. पन्नों पर राजघरानों के स्टांप भी लगे हुए हैं जिसमें साफतौर पर ये नजर आता है कि कौन सा पन्ना कितना पुराना है. पन्नों पर विक्रमी संवत के हिसाब से सन् लिखे हुए हैं और वह किस राज्य के हैं इसकी मुहर भी लगी है. आमेर फोर्ट में जब आज से 30 साल पहले ऑक्शन हुआ था तो एक कलाकार जिन्हे अब नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है, कैलाश जांगिड़ उन्होंने ना इन पन्नों को खरीदा था बल्कि सजाकर बेचना शुरू किया था.




दिल्ली हाट में लगी है दुकान
बता दें कि, राजस्थान के इन इतिहास भरे पन्नों की दुकान दिल्ली हाट में लगी हुई है. इस दुकान की जानकारी देते हुए नेशनल आवर्डी कैलाश जांगिड़ की बेटी ने बताया की दिल्ली हाट में उनके पिता पिछले 28 साल से दुकान लगा रहे हैं और लोगों के बीच इसको लेकर काफी क्रेज भी है. उन्होंने बताया की विदेशी सैलानी इसमें ज्यादा रुचि दिखाते हैं. इसकी कीमत 1800 रुपए तक होती है, क्योंकि ये एक पेज ही 1000 रुपए का पड़ता है, इसको लोग फ्रेम  करवाकर अपने घरों में रखते हैं.


ये भी पढ़ें:


The Kashmir Files पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, कहा- फिल्म की कमाई कश्मीरी पंडितो को दान करें


Delhi News: पंजाबी बाग में ग्रीन और पिंक लाइन को जोड़ने के लिए इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन तैयार, DMRC एमडी मंगू सिंह ने किया उद्घाटन